By रितिका कमठान | Nov 22, 2024
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों वायु प्रदूषण और बढ़ते एयर क्वालिटी इंडेक्स के कारण लोगों को सांस से लेकर आंखों की अलग अलग समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 373 दर्ज होने के साथ ही “बहुत खराब” श्रेणी में बना हुआ है।
वहीं दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य स्थानों के निवासियों को शुक्रवार 22 नवंबर को न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी के साथ सुबह धुंध भरी रही है। शहर के 38 निगरानी स्टेशनों में से नौ ने एक्यूआई रीडिंग को “गंभीर” श्रेणी में बताया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों की मानें तो ये स्टेशन आनंद विहार, बवाना, जहांगीरपुरी, मुंडका, नेहरू नगर, शादीपुर, सोनिया विहार, विवेक विहार और वजीरपुर हैं। बता दें कि 400 या इससे अधिक एक्यूआई को "गंभीर" श्रेणी में रखा जाता है। इस श्रेणी पर एक्यूआई होने से स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता है।
इस बीच, केंद्र ने प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में सहायता के लिए गुरुवार को दिल्ली में अपने कर्मचारियों के लिए अलग-अलग कार्य घंटों की घोषणा की, क्योंकि शहर में वायु गुणवत्ता "बहुत खराब" स्तर पर पहुंच गई है, हालांकि कई दिनों के बाद एक्यूआई 400 अंक से नीचे आ गया है। सीपीसीबी रोजाना शाम चार बजे बीते 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक जारी करता है जो गुरुवार को 371 रहा, जो बुधवार को बढ़ी हुई हवा की गति के कारण 419 से बेहतर है। हालाँकि, दिल्ली अभी भी देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर है, जो केवल बिहार के हाजीपुर से पीछे है।