जम्मू-कश्मीर के 100 लोगों का प्रतिनिधिमंडल गृह मंत्री अमित शाह से मिला

By अभिनय आकाश | Sep 03, 2019

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद 100 सदस्यों के डेलिगेशन ने गृह मंत्रालय पहुंचकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस डेलिगेशन में पुलवामा, कश्मीर, जम्मू और लद्दाख के लोग शामिल हैं। गृह मंत्री से मुलाकात कर वहां के हालात के बारे में जानकारी देने जम्मू-कश्मीर पंचायत एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल और लद्दाख से भी एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा है। बता दें कि 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को हटने के बाद यह पहली मुलाकात है। इनमें वो लोग शामिल हैं जिन्होंने केंद्र के फैसले को सही ठहराया था।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में इस बात पर जोर दिया जाएगा कि कैसे विकास की राशि सरपंचों तक पहुंचे ताकि इस पैसे से गांव की असल समस्या से निपटा जा सके। इसके अलावा कश्मीर के गांव के सरपंच को गांव के विकास का सीधा भागीदार बनाने की रणनीति पर भी बातचीत की जाएगी।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा