पूर्व यूएस ओपन चैंपियन डेल पोत्रो करवाएंगे घुटने का ऑपरेशन, तोक्यो ओलंपिक में खेलने की उम्मीद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2021

ब्यूनस आयर्स। पूर्व यूएस ओपन चैंपियन जुआन मार्टिन डेल पोत्रो इस सप्ताह अपने दायें घुटने का एक और आपरेशन करवाएंगे लेकिन उन्हें तोक्यो ओलंपिक में खेलने की उम्मीद है। अर्जेंटीना का यह 32 वर्षीय खिलाड़ी जून 2019 में क्वीन्स क्लब के पहले दौर में चोटिल होने के बाद बाहर है। वह अपनी इस चोट का पहले भी तीन बार आपरेशन करवा चुके हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बताया कि उनका शिकागो में एक और आपरेशन होगा।

इसे भी पढ़ें: वनडे में जीत से शुरुआत करने उतरेगा भारत, शिखर धवन पर होगी निगाह

डेल पोत्रो ने कहा, ‘‘हमने पारंपरिक उपचार भी अपनाया लेकिन दर्द अब भी है। चिकित्सक जानते हैं कि मैं फिर से टेनिस खेलना चाहता हूं और ओलंपिक का हिस्सा बनना चाहता हूं और इसलिए हम इस पर सहमत थे कि जल्द से जल्द आपरेशन करवाना चाहिए। ’’ डेल पोत्रो ने 2009 में यूएस ओपन के फाइनल में रोजर फेडरर को हराकर अपना एकमात्र ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट जीता था।

प्रमुख खबरें

Los Angeles में जंगलों में लगी आग के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हुई

आक्रामक और रक्षात्मक खेल के बीच संतुलन बनाने पर प्रत्येक मैच में शतक जड़ सकते हैं पंत : Ashwin

मैं यहां उस जगह पर खड़ी हूं, जो कभी हमारा.... Los Angeles Wildfires में जलकर खाक हुआ Paris Hilton का सपनों का घर

भारत ने अन्य देशों की तुलना में अधिक शक्तिशाली हाइड्रोजन ईंधन ट्रेन इंजन बनाया : Vaishnav