Defense Minister Rajnath Singh वायुसेना अकादमी में सीजीपी का अवलोकन करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 13, 2023

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 17 दिसंबर को शहर के बाहरी इलाके में वायुसेना अकादमी में आयोजित होने वाली संयुक्त स्नातक परेड (सीजीपी) के मुख्य अतिथि और अवलोकन अधिकारी होंगे। रक्षा विज्ञप्ति में मंगलवार को कहा गया कि एएफए, डंडीगल में 212 वें ‘ऑफिसर्स कोर्स’ की संयुक्त स्नातक परेड भारतीय वायुसेना (आईएएफ) की विभिन्न शाखाओं के फ्लाइट कैडेट के प्री-कमीशन प्रशिक्षण के सफल समापन के लिए आयोजित की जाएगी।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘रक्षा मंत्री संयुक्त स्नातक परेड के मुख्य अतिथि और अवलोकन अधिकारी (आरओ) होंगे।’’ इसमें कहा गया कि समारोह के दौरान वह स्नातक प्रशिक्षुओं को ‘प्रेसिडेंट कमीशन’ से सम्मानित करेंगे। इसमें कहा गया कि समारोह में फ्लाइट कैडेट, भारतीय नौसेना, भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारियों के साथ-साथ मित्र विदेशी देशों के अधिकारियों को ‘विंग्स’ और ‘ब्रेवेट्स’ से नवाजा जाएगा।

प्रमुख खबरें

सार्थक संवाद की दृष्टि से निराशाजनक रहा लोकसभा का पहला सत्र

हाथरस सत्संग भगदड़ पर भोले बाबा की पहली बार आई प्रतिक्रिया, कहा- जिसने भी अराजकता पैदा की...

Dalai Lama Birthday: जिंदगी के 89वें बसंत में पहुंचे तिब्बत धर्मगुरु दलाई लामा, बर्थडे पर जानिए अनसुनी बातें

Jagannath Rath Yatra 2024: महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा का पुण्य सौ यज्ञों के बराबर माना जाता है