Defense Minister Rajnath Singh वायुसेना अकादमी में सीजीपी का अवलोकन करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 13, 2023

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 17 दिसंबर को शहर के बाहरी इलाके में वायुसेना अकादमी में आयोजित होने वाली संयुक्त स्नातक परेड (सीजीपी) के मुख्य अतिथि और अवलोकन अधिकारी होंगे। रक्षा विज्ञप्ति में मंगलवार को कहा गया कि एएफए, डंडीगल में 212 वें ‘ऑफिसर्स कोर्स’ की संयुक्त स्नातक परेड भारतीय वायुसेना (आईएएफ) की विभिन्न शाखाओं के फ्लाइट कैडेट के प्री-कमीशन प्रशिक्षण के सफल समापन के लिए आयोजित की जाएगी।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘रक्षा मंत्री संयुक्त स्नातक परेड के मुख्य अतिथि और अवलोकन अधिकारी (आरओ) होंगे।’’ इसमें कहा गया कि समारोह के दौरान वह स्नातक प्रशिक्षुओं को ‘प्रेसिडेंट कमीशन’ से सम्मानित करेंगे। इसमें कहा गया कि समारोह में फ्लाइट कैडेट, भारतीय नौसेना, भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारियों के साथ-साथ मित्र विदेशी देशों के अधिकारियों को ‘विंग्स’ और ‘ब्रेवेट्स’ से नवाजा जाएगा।

प्रमुख खबरें

Delhi Airport जाने वालों के ल‍िए बड़ी खबर, 6 महीने बंद होने जा रहा यह टर्म‍िनल, जानें क्‍यों ल‍िया गया फैसला?

ये पर्सनल च्वाइस पर छोड़ दिया जाना चाहिए, 90 घंटे वाले वर्किंग वीक पर मिलिंद देवड़ा ने दिया रिएक्शन

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में कुंभ का आमंत्रण, पीएम मोदी से मिलने के लिए प्रधानमंत्री आवास पहुंचे CM योगी

Bollywood Wrap Up | Aishwarya Rai की हमशक्ल Sneha Ullal को हो गई थी गंभीर बीमारी, चार साल बिस्तर पर पड़ी रही