डिफाल्टरों ने कोष स्थानांतरित किये, सरकार कर रही जाँच

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2017

कारपोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत कार्य करने वाला गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ऋण चूककर्ताओं द्वारा कोष स्थानांतरण के मामलों की जांच कर रहा है और दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) के 90 प्रतिशत मामले या तो गलत कारोबारी निर्णय या वैश्विक आर्थिक मंदी की वजह से बने हैं, बचे 10 प्रतिशत मामलों की जांच किए जाने किए जाने की जरूरत है और सीबीआई एवं एसएफआईओ समेत कई जांच एजेंसियां इनकी जांच कर रही हैं।’’

 

अधिकारी ने कहा कि जिन मामलों में कोष स्थानांतरित किये जाने का संदेह है, उनकी एसएफआईओ जांच कर रहा है और जहां उसे जरूरत पड़ रही है वह बैंकों और वित्तीय सेवा विभाग से जानकारियां भी जुटा रहा है। किसी कंपनी का नाम लिए बगैर अधिकारी ने कहा कि एसएफआईओ की जांच के दायरे में इस्पात और बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कुछ कंपनियां हैं। यदि जांच में कुछ गलत पाया जाता है जो संबंधित कंपनियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी जाएगी क्योंकि एसएफआईओ केवल एक जांच एजेंसी है और यह कारपोरेट मंत्रालय की मंजूरी के बाद ही किसी के खिलाफ मुकदमा चला सकती है।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी