दीप्ति शर्मा ने फाइफर लेकर रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी

By Kusum | Dec 30, 2023

भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में वह फाइफर लेने वाली खिलाड़ी बन गई है। ऑफ स्पिनर ने 10-0-38-5 के आंकड़े के साथ अपना गेंदबाजी स्पैल समाप्त किया, जो इतिहास की किताबों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भारतीय महिला द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 


कप्तान एलिसा हीली के जल्दी आउट होने के बाद फोएबे लीचफील्ड और एलिसे पेरी एक बार फिर मजबूत प्रदर्शन कर रहे थे। जब दीप्ति गेंदबाजी करने आईं तो उन्हें इस साझेदारी को तोड़ना था। दीप्ति ने थोड़ी तेज गेंदब से पेरी को आउट करके भारत को जरूरी सफलता दिलाई। जैसे ही पेरी ने गेंद को मिडविकेट के ऊपर से खींचने की कोशिश की, जिसके बाद श्रेयंका ने दूसरे प्रयास में एक स्मार्ट कैच पकड़ लिया। 


दीप्ति का अगला निशाना बेथ मूनी बनी। ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज स्वीप करने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठी। गेंद पैड पर लगी और अंपायर की उंगली उठ गई। 

 

ताहिला मैक्ग्राथ बीच में अच्छी फॉर्म में नजर आ रही थी। तभी दीप्ति शर्मा ने एक गेंद को सीधे दीप्ति के हाथों में खेला। दीप्ति ने शानदार कैच पकड़कर अच्छा प्रदर्शन किया। जॉर्जिया वेयरहैम टीम इंडिया कि इस गेंदबाज का पांचवां विकेट मिला। 

प्रमुख खबरें

बांदा की सना परवीन ने पति पर लगाया लव जेहाद का आरोप

नववर्ष से पूर्व यूपी के करीब सौ नौकरशाहों को पदोन्नत की सौगात

Uttar Pradesh के मिनी पंजाब में फिर खालिस्तानियों की दस्तक

कैंसर के कारण 17 साल की उम्र में खोया था बचपन के प्यार, Vivek Oberoi ने अपनी लव स्टोरी पर की खुल कर बात