कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा बोले- भाजपा सरकार में हमीरपुर राजनैतिक नक्शे से गायब

By विजयेन्दर शर्मा | Dec 07, 2021

हमीरपुर। हमीरपुर ज़िला से भाजपा सरकार ने गत चार वर्षों में जमकर भेदभाव किया है।सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक रूप में हमीरपुर ज़िला को भाजपा ने 25 वर्ष पीछे धकेल दिया है।यह आरोप हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज  भाजपा सरकार पर लगाए।

 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में हेलिटैक्सी की शुरुआत की जा रही है लेकिन हमीरपुर ज़िला की एक बार फिर अनदेखी की गई है।उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने गत चार सालों में हमीरपुर ज़िला को नई योजनाएं तो देना दूर लेकिन बहुत से विकास कार्यों को ठंडे बस्ते में डाल रखा है।कई महत्वपूर्ण कार्यालय यहां से स्थानांतरित कर दिए गए हैं।जलशक्ति विभाग द्वारा छोटे ठेकेदारों के साथ अन्याय किया जा रहा है।हमीरपुर को छोड़ कर बाकी जगहों पर जो रेट दिए जा रहे हैं वह हमीरपुर में लागू नहीं हैं।उन्होंने कहा कि एक तो विकास कार्य ही न के बराबर हैं और जो हैं भी उनमें बाहर के लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है।जलशक्ति विभाग में धर्मपुर क्षेत्र के ठेकेदारों का आधिपत्य है।हमीरपुर ज़िला के छोटे ठेकेदार बेकार घूम रहे हैं।

 

 

दीपक शर्मा ने कहा कि हमीरपुर प्रदेश का शिक्षा का केंद्र है।एनआईटी सहित दर्ज़न भर स्थापित, प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान यहां पर हैं।जिसको देखते हुए हेलिटैक्सी की सुविधा के लिए प्राथमिकता दी जानी चाहिए थी लेकिन भेदभाव के चलते हमीरपुर को भाजपा सरकार ने विकास के नक्शे से मिटा दिया है।कांग्रेस नेता ने कहा कि 2022 में कांग्रेस सरकार बनने के बाद इस भेदभाव को दूर किया जाएगा।हमीरपुर ज़िला की वर्तमान में की जा रही अनदेखी से जनता परिचित है और भाजपा को करारा जबाब देगी।उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ज़िला की पांचों सीटों पर जीत दर्ज कर इतिहास रचेगी।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ