दीपक पूनिया ने जगाई मेडल की उम्मीद, चीन के पहलवान को चित कर सेमीफाइनल में की एंट्री

By अंकित सिंह | Aug 04, 2021

भारत के दीपक पूनिया ने चीन के लि जुशेन को 6.3 से हराकर तोक्यो ओलंपिक पुरूषों की 86 किग्रा कुश्ती स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली। इससे पहले पूनिया ने पुरूषों के 86 किग्रा वर्ग में आसान ड्रॉ का पूरा फायदा उठाते हुए नाइजीरिया के एकेरेकेमे एगियोमोर को मात दी थी जो अफ्रीकी चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता रहे हैं।

नाइजीरियाई पहलवान के पास ताकत थी लेकिन पूनिया के पास तकनीक थी और वह भारी पड़ी थी। आपको बता दें कि दीपक पूनिया ने विश्व चैंपियनशिप 2019 के रजत पदक विजेता दीपक ने विश्व कप 2020 के बाद से प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया है। वह बाईं कोहनी की चोट से उबर रहे थे और पोलैंड ओपन से उन्होंने नाम वापस ले लिया। ओलंपिक से पहले पोलैंड ओपन आखिरी प्रतियोगिता थी।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी