विधायक को लड़की बेचने का सौदा करने वाली महिला का समर्पण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2016

पणजी। कांग्रेस से निष्कासित विधायक एटनासियो मोंसेरेटे को 16 वर्षीय एक लड़की कथित तौर पर बेचने वाली महिला रोजी फेरोस ने आज यहां राज्य की अपराध शाखा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस फेरोस की तलाश कर रही थी जिसे पीड़िता ‘आंटी’ बुलाती थी। पूर्व शिक्षा मंत्री मोंसेरेटे को दो दिनों पहले गिरफ्तार किया गया था और लड़की खरीदने और उससे बलात्कार करने के आरोप में पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।

 

पीड़िता की मां पर मानव तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। फेरोस चार मई से ही लापता थी जब उसके, मोंसेरेटे और पीड़िता की मां के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘फेरोस ने आज दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब अपराध शाखा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। हम उससे पूछताछ करेंगे।’’ अपराध शाखा उसे गिरफ्तार कर सकती है क्योंकि उस पर मानव तस्करी का मामला दर्ज है। लड़की ने पुलिस के समक्ष दिए गए बयान में दावा किया कि उसकी मां ने उसे इस वर्ष मार्च में मोंसेरेटे को बेच दिया। फेरोस ने कथित तौर पर 50 लाख रूपये में सौदा कराया। पणजी के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को सेंट क्रूज से विधायक मोंसेरेटे को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। उन्हें सोमवार को गोवा बाल अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। विधायक ने अपने खिलाफ आरोपों से इंकार करते हुए दावा किया कि उन्होंने मीरामार बीच के अपने शोरूम से पैसे चुराने के लिए पीड़िता को नौकरी से हटा दिया था जिस कारण उसने ये आरोप लगाए।

प्रमुख खबरें

BMC elections: संजय राउत ने कहा, शिवसेना (UBT) BMC चुनाव में अकेले उतर सकती है

New Husband Rights | विवाह संस्कार है कारोबार नहीं...पत्नी के गुजारा भत्ते पर सुप्रीम फैसला

Christmas 2024: क्रिसमस को शानदार बनाने के लिए घूम आएं गुरुग्राम की इन 3 जगहों पर, आएगा मजा

Allu Arjun की जमानत के बाद उनसे मिलने गये कई सितारे, तेलंगाना के CM Revanth Reddy ने टॉलीवुड पर साधा निशाना,पूछा- क्या उनका हाथ या पैर टूट गया?