Arhar दाल की कीमत में आई कमी, सरकार के इस फैसले से हुआ कमाल

FacebookTwitterWhatsapp

By रितिका कमठान | Apr 24, 2025

Arhar दाल की कीमत में आई कमी, सरकार के इस फैसले से हुआ कमाल

घर में आमतौर पर अरहर की दाल काफी खाई जाती है, जो सेहत के लिए बेहद अच्छी मानी जाती है। कई लोगों का मानना है कि अगर दिन में एक बार अरहर की दाल का सेवन ना किया जाए तो दिन का खाना पूरा नहीं होता है। यही कारण है कि सरकार भी हमेशा अरहर की दाल की कीमत को नियंत्रण में करने की कोशिश में लगी रहती है। समय समय पर सरकारी एजेंसियां भी किसानों से सीधे अरहर की दाल खरीदती हैं ताकि इसकी कीमत आसमान ना छूने लगे।

 

हालांकि कुछ समय पहले ही अरहर की दाल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में सरकार अरहर की दाल की नई फसल के आते ही इसकी खरीद फिर शुरू कर चुकी है। ऐसे में संभावना है कि आगामी दिनों में अरहर की दाल की कीमत कम हो सकती है।

 

इस संबंध में कृषि मंत्रालय ने जानकारी दी कि सरकार मूल्य समर्थन योजना के तहत अबतक इस वर्ष 3,92,000 टन अरहर की दाल खरीद चुकी है। इस योजना के तहत अरहर की दाल की खलीर न्यूनत समर्थन मूल्य पर हो रही है। मंत्रालय ने नौ राज्यों में 13.22 लाख टन अरहर दाल खरीदी है।

सरकार का लक्ष्य है कि कीमत पर लगाम लगाने के उद्देश्य से बाजार में बाजार में जारी करने के लिए 10 लाख टन अरहर का बफर स्टॉक बनाया जाएगा। मंत्रालय ने बयान में जानकारी दी की इस महीने 22 तारीख तक इन राज्यों में 3.92 लाख टन अरहर की दाल खरीदी जा चुकी है। ऐसे में इन राज्यों के कुल 2,56,517 किसानों को लाभ हुआ है।

 

अरहर की दाल की खरीदी

अरहर की दाल को खरीदने के लिए सहकारी समितियां नैफेड और एनसीसीएफ के ई पोर्टल पर रजिस्टर किसानों से लेती है। वर्ष 2025 में केंद्र सरकार ने बजट में अरहर की दाल का 100 फीसदी खरीद करने की प्रतिबद्धता जाहिर की है। 

प्रमुख खबरें

Char Dham Yatra 2025: यमुनोत्री मंदिर से शुरू होती है चारधाम की यात्रा, जानिए इसके पीछे की पौराणिक मान्यता

पाकिस्तान से आयात पर पूरी तरह प्रतिबंध, पहलगाम हमले के बाद भारत का सख्त एक्शन

Meat And Liquor Shops Shut Down | अयोध्या के राम पथ पर मांस और शराब की दुकानें बंद रहेंगी, व्यापारी की मांग इन्हें दूसरी जगह लगाया जाए

Ganga Saptami 2025: गंगा सप्तमी व्रत से भक्त होंगे रोग मुक्त