मुंबई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार का कृषि कर्ज माफी का फैसला किसानों के संघर्ष की जीत है। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि राज्य सरकार ने जिस फैसले की घोषणा की है वह विपक्ष की संघर्ष यात्रा का भी परिणाम है।
उन्होंने कहा, ‘‘फडणवीस सरकार यदि फैसले को लागू करने में नाकाम रहती है तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।’’ इस बीच महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने मांग की कि कर्ज माफी का लाभ सभी किसानों को दिया जाना चाहिए।