डेब्यू फिल्म ने बनाया स्टार फिर माया नगरी में गुम हुई सोनल चौहान, अब ऐसे चलता है खर्चा-पानी

By रेनू तिवारी | Apr 13, 2021

जरा सी दिल में दे जगह तू... ये गाना अपने समय का सबसे लोकप्रिय सॉन्ग था। फिल्म जन्नत के इस गाने ने एक्ट्रेस सोनल चौहान को रातों रात मशहूर कर दिया था। इमरान हाशमी के साथ इस फिल्म में काम करने वाली सोनल चौहान की खूबसूरती के लोग कायल हो गये थे। सोनल की पहली फिल्म जन्नत सुपरहित हुई। इसी के साथ सोनल भी स्टार बन गयी। सुपरहिट फिल्म देने के बाद  सोनल फैंस के दिल में जगह बनायी लेकिन बॉलीवुड में नहीं। सोनल ने बॉलीवुड की कई फिल्में की लेकिन वो फिल्में औंधे मुंह बॉक्स ऑफिस पर गिरी। धीरे धीरे जन्नत की एक्ट्रेस फिल्मों में लीड एक्ट्रेस से हट कर साइड रोल में नजर आने लगी। 2008 से लेकर 2021 तक हर साल वह  संघर्ष करते छोटे -मोटे रोल में नजर आती रहीं। हाल ही में विद्युत जामवाल की जी5 पर रिलीज हुई फिल्म द पावर में भी वह नजर आयी थी।  ऐसा माना जा रहा था कि सोनल चौहान का करियर खत्म हो गया है लेकिन द पावर में उन्होंने एक तरफा प्यार में पड़ी लड़की का किरदार निभाया जिसके लिए उन्हें तारीफ भी मिली है। 

इसे भी पढ़ें: आरआरआर का शानदार पोस्टर रिलीज, जूनियर एनटीआर और राम चरण हवा में उड़ते दिखें 

 सोनल चौहान एक एक्ट्रेस के साथ-साथ भारतीय मॉडल, गायिका भी है जो तेलुगु और हिंदी सिनेमा में काम करती हैं। उन्होंने सौंदर्य प्रतियोगिता जीती है। वह पहली बार हिमेश रेशमिया के गाने 'आप का सुरूर' में दिखाई दीं। इसके बाद वह डायरेक्ट इमरान हाशमी के साथ फिल्म जन्नत में दिखाई दीं। उसने भट्ट के साथ एक तीन-फिल्म सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें से दो लंबित हैं। उन्होंने एक तेलुगु फिल्म लीजेंड में अभिनय किया, जिसमें नंदामुरी बालकृष्ण की भूमिका निभाई और टॉलीवुड में उनकी वापसी हुई। उनका अगला प्रोजेक्ट पंडाग चेसको था। 2015 की शुरुआत में, उन्होंने दो तेलुगु फ़िल्में साइन कीं: साइज़ ज़ीरो आर्य के सामने और शेर नंदामुरी कल्याण राम के सामने। इस समय बॉलीवुड से ज्यादा सोनल को आप टॉलीवुड में एक्टिव देख सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से जंग जीत कर घर वापस लौटे अक्षय कुमार, ट्विंकल ने किया ये पोस्ट 

ताजा अपडेट के मुताबिक सोनल चौहान ने एक बार फिर अपने फैंस की दिल की धड़कने बढ़ा दी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी बेहद ही बोल्ड तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह बिकनी में दिखायी दे रही हैं। ताजा तस्वीरें सोनल के हॉलीडे की है। भले ही सोनल चौहान ने ज्यादा फिल्में नहीं की है लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फैन फॉलोइंग की संख्या ज्यादा है। सोनल को 3.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। उस बड़ी फैन फॉलोइंग के कारण उनकी अच्छी खासी इनकम भी हो जाती हैं। इस लिए सोनल आज भी काफी एक्टिव है। वह अपने हैल्थ का काफी ध्यान रखती है। 

फोटो शूट और ऐड के लिए  सोनल चौहान काफी मोटी रकम लेती हैं। सोशल मीडिया पर अच्छी पकड़ होने के कारण एक्ट्रेस के पास मॉडलिंग का भी काफी काम आता है।

यहां देखें एक्ट्रेस की ताजा तस्वीरें-  


प्रमुख खबरें

आंध्र प्रदेश: फार्मा कंपनी में जहरीली गैस के संपर्क में आने के कारण दो लोग अस्पताल में भर्ती

Prabhasakshi NewsRoom: पंजाब में पुलिस स्टेशन पर हमला कर भागने वाले खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के 3 आतंकी UP में कर दिये गये ढेर

Allu Arjun House Attack | अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने वाले आरोपियों को जमानत, आरोपी का रेवंत रेड्डी से लिंक आया सामने

दिल्ली में बूंदाबांदी हुई, वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ स्थिति में दर्ज की गई