लॉस एंजिलिस। वरिष्ठ अभिनेत्री डेबी रेनाल्ड्स की मौत का कारण उच्च रक्तचाप के कारण मस्तिष्क में रक्तस्राव होना था। ई.ऑनलाइन की खबर के अनुसार, डेबी की मृत्यु के आधिकारिक प्रमाणपत्र में मौत का कारण इंटरसेरिब्रल हेमोरेज और असामान्य रूप से अधिक रक्तचाप बताया गया है। पत्रिका की खबर में लिखा गया है कि 84 वर्षीय अभिनेत्री को 28 दिसंबर 2016 को बेवर्ली हिल्स स्थित अपने घर में आघात हुआ जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनकी मौत से एक दिन पहले उनकी 60 वर्षीय पुत्री कैरी फिशर की हृदयाघात से मौत हो गयी थी।
रेनाल्ड्स की मौत की पुष्टि करते हुये उनके पुत्र टोड फिशर ने कहा था, ‘‘वह कैरी के पास चली गयी हैं। वास्तव में उन्होंने यही आखिरी बात कही थी।''