वेनेजुएला सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों में मृतकों की संख्या बढ़कर 75

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2017

काराकस। काराकस में चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान एक 22 वर्षीय व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गयी। इसे मिला कर राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के शासनकाल के खिलाफ पिछले तीन महीने से जारी विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 75 हो गयी। लोक मंत्रालय ने गुरुवार को ट्विटर पर बताया कि राजधानी के अल्टामीरा क्षेत्र में प्रदर्शन के दौरान एक युवक की मौत हो गयी। लेकिन मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि युवक की मौत किस हथियार से हुई।

 

विपक्षी सांसद जोस मैनुअल ओलिवेरस ने दावा किया कि युवक की मौत सरकारी सुरक्षाकर्मी की गोली लगने से ही हुई है। मादुरो सरकार के खिलाफ एक अप्रैल से लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है जिसमें प्रदर्शनकारी उन्हें हटाने और नये चुनाव कराने की मांग कर रहे है। अभियोजकों का कहना है कि प्रदर्शन कई बार हिंसक हुआ जिसमें अब तक 1,000 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। जबकि गैर सरकारी संगठन फोरम पैनल के मुताबिक, अब तक 3,000 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मादुरो को देश में पैदा हुए आथर्कि संकट के लिए दोषी ठहराया जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप खाद्यान्न, दवाओं और अन्य बुनियादी सामग्री की घोर किल्लत दर्ज की गयी है। समाजवादी नेता का कहना है कि यह संकट अमेरिका समर्थित साजिश है।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी