मैक्सिको में भूकंप से मरने वालों की संख्या हुई 344

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 29, 2017

मैक्सिको सिटी। मैक्सिको में 19 सितंबर को आए भूकंप से मरने वालों की संख्या आज बढ़कर 344 हो गई। इनमें से राजधानी में 205 लोगों की जान गई। ध्वस्त हुई इमारतों के मलबे से बचाव दलों द्वारा कुछ और शवों को निकाले जाने के बाद राष्ट्रीय नागरिक रक्षा प्रमुख लुइस फेलीप पुएंते ने ट्विटर पर नए आंकड़े की जानकारी दी।

राजधानी में ध्वस्त अधिकतर इमारतों का मलबा साफ कर लिया गया है। राष्ट्रपति एनरिके पेन्या नीटो ने बुधवार को कहा था कि शुरूआती आंकड़ों से प्रतीत होता है कि पिछले माह दक्षिण मैक्सिको में आए भूकंप की तुलना में मध्य मैक्सिको में आए 7.1 की तीव्रता वाले भूकंप से नुकसान अधिक होने की आशंका है।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी