ओडिशा में कोरोना से मरने वालों की संख्या 12 हुई, 179 नए मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 20, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा के पुरी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत के साथ ही प्रदेश में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ओडिशा में इस बीमारी के 179 नए मामले भी सामने आए हैं जिनमें से 18 मरीज आपदा प्रबंधन के काम से जुड़े हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने एक बयान में कहा, “पुरी जिले में अस्पताल में इलाज के दौरान 60 साल के कोविड-19 मरीज की मौत की जानकारी देते हुए अफसोस है।” बयान में कहा गया कि मरीज पहले से ही अन्य बीमारियों से ग्रस्त था। अधिकारी ने कहा कि संक्रमण के नए मामलों के सामने आने के बाद प्रदेश में अब तक कुल 4,856 मामले सामने आ चुके हैं।अब तक 3,297 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं जबकि 1,543 मरीजों का इलाज चल रहा है। गंजम जिले में सबसे ज्यादा 57 नए मामले सामने आए हैं जबकि खुर्दा जिले में 27 नए मरीज मिले हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: अरुणाचल में कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे ज्यादा 32 नए मामले सामने आए


अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के 30 में से 15 जिलों में 100 से ज्यादा मामले सामने आ चुकेहैं। इस बीच राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के महानिदेशक एस एन प्रधान ने एक ट्वीट में कहा कि बल के अब तक 50 कर्मी इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। दमकल विभाग के भी 11 कर्मी इस बीमारी से उबर चुके हैं।

प्रमुख खबरें

दक्षिण कोरिया की भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी को राष्ट्रपति Yoon को हिरासत में लेने के लिए नया वारंट मिला

Govinda की पत्नी Sunita Ahuja ने पति को लेकर किए बड़े खुलासे, कहा- कोई भी उनकी सलाह नहीं सुनता, वे 90 के दशक में अटके हुए हैं

‘अगर गाजा में बंधक बनाए गए लोगों को रिहा नहीं किया गया तो कहर टूटेगा’: ट्रंप की हमास को चेतावनी

Places To Travel in 2025: साल 2025 में जरूर एक्सप्लोर करें ये 5 बेहतरीन जगह, नए एक्सपीरियंस का मिलेगा मौका