By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2017
वाशिंगटन। दक्षिणी राज्य अर्कांसस ने दो कैदियों को मौत की सजा दी, पिछले 17 साल में अमेरिका में पहली बार दो लोगों को एक साथ मौत की सजा दी गई है। अर्कांसस के अटॉर्नी जनरल ने यह जानकारी दी है। लेस्ली रटलज ने बताया कि जैक जोन्स और मार्सेल विलियम्स को शीर्ष अदालत के उनकी अंतिम कानूनी अपील ठुकराने के बाद घातक इंजेक्शन देकर मौत की सजा दी गई।
दोनों को 1990 के दशक में मौत की सजा सुनाई गई थी।