यूएई एवं ऑस्ट्रेलिया के साथ एफटीए से निर्यात को मिलेगा प्रोत्साहनः अनुप्रिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 07, 2022

नयी दिल्ली| उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को कहा कि संयु्क्त अरब अमीरात (यूएई) और ऑस्ट्रेलिया के साथ किए गए मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) से कपड़ा, इंजीनियरिंग उत्पाद, हस्तशिल्प और कृषि प्रसंस्कृत उत्पादों के निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा।

पटेल ने एफटीए के बारे में आगरा के निर्यातक समुदाय के लिए आयोजित एक जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार देश से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।

यूएई और ऑस्ट्रेलिया के साथ मुक्त व्यापार समझौते करना इसी की एक कड़ी है। इस मौके पर पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के निर्यातक इन एफटीए का इ्स्तेमाल अपने उत्पादों को विदेश भेजने के लिए एक साधन के तौर पर कर सकते हैं।

खासकर कपड़ा, इंजीनियरिंग, हस्तशिल्प, हथकरघा, कृषि प्रसंस्कृत उत्पाद और खेलकूद के सामान का निर्यात इन समझौतों की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

प्रमुख खबरें

संजू सैमसन के पिता ने लगाए धोनी, रोहित, विराट और द्रविड़ पर आरोप, पूर्व दिग्गज ने दिया ये जवाब

Cristiano Ronaldo के दो गोल से पुर्तगाल की बड़ी जीत, रोमानिया और कोसोवो का मैच रद्द

UCC में आदिवासी भाई-बहनों नहीं किया जाएगा शामिल, अफवाह फैला रही जेएमएम और कांग्रेस, Jharkhand में बोले Amit Shah

हरियाणा के किसानों को 300 करोड़ रुपये की बोनस राशि जारी : Nayab Singh Saini