सरकार ने ITR दाखिल करने की समय सीमा 5 अगस्त तक बढ़ायी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 31, 2017

करदाताओं की सुविधा के लिए सरकार ने आयकर विवरण दाखिल करने की अंतिम तारीख बढ़ा कर पांच अगस्त करने की आज घोषणा की। वित्त वर्ष 2016-17 का आयकर विवरण दाखिल कराने की तरीख आज खत्म हो रही थी। आयकर विभाग ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि यह कदम करदाताओं को हो रही परेशानियों के मद्देनजर उठाया गया है। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आयकर दाखिले की समय सीमा बढ़ाने का फैसला आज ही वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अधिकारियों की बैठक होने के बाद किया गया।

 

विभाग के ई फाइलिंग पोर्टल पर अंतिम घड़ी में भारी भीड़ एवं बड़ी संख्या में लॉगिंग होने के कारण करदाताओं की मुश्किलों को देखते हुए आयकर विवरण दाखिल कराने का समय पांच दिन बढ़ाया गया है। हालांकि विभाग रविवार तक इस पर कायम था कि समय सीमा नहीं बढ़ायी जाएगी क्योंकि पहले ही दो करोड़ रिटर्न फाइल ग्रहण किये जा चुके हैं और पोर्टल में कोई बड़ी विसंगति सामने नहीं आयी। लेकिन आज स्थिति बदल गयी और समय सीमा विस्तार की घोषणा की गयी। इस बार करदाताओं के लिए आयकर दाखिल करने में पैन कार्ड को आधार कार्ड जुड़वाना अनिवार्य बनाया गया है।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी