डिविलियर्स ने वापसी की योजना अच्छी तरह से नहीं बनाई थी: वान डर डुसेन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2019

कार्डिफ। एबी डिविलियर्स की जगह दक्षिण अफ्रीकी टीम में जगह बनाने वाले रोसी वान डर डुसेन को हैरानी नहीं है कि यह दिग्गज बल्लेबाज विश्व कप के लिये वापसी करना चाहता था लेकिन उनका मानना है कि उन्हें इसके लिये अच्छी तरह से योजना बनानी चाहिए थी। मध्यक्रम के बल्लेबाज डुसेन ने जनवरी में पदार्पण करने के बाद अब तक 13 एकदिवसीय मैच खेले हैं। चयनकर्ताओं ने उन्हें डिविलियर्स की जगह चुना जिन्होंने पिछले साल मई में संन्यास ले लिया था लेकिन विश्व कप के लिये टीम चयन की पूर्व संध्या पर वापसी की इच्छा जतायी थी। 

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका को रौंदने के विचार से मैदान पर उतरेगा ऑस्ट्रेलिया

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने उनका आग्रह ठुकरा दिया जिसने पिछले साल उनसे संन्यास नहीं लेने की अपील की थी। वान डर डुसेन ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा कि यह जरूरी नहीं कि मुझसे पूछे जाने वाला सही सवाल हो क्योंकि मैं खुद इसमें शामिल हूं लेकिन अगर वह संन्यास नहीं लेते तो निश्चित तौर पर इससे मैं सीधे प्रभावित होता। उन्होंने कहा, ‘एक टीम जो कि पिछले एक साल या उससे भी लंबे समय से साथ में काम रही है और आप टीम चयन की घोषणा से एक दिन पहले आकर यह नहीं कह सकते कि मैं अब वापसी करना चाहता हूं।’

इसे भी पढ़ें: जल्द क्रीज पर दिखाई देंगे चोटिल धवन, जिम में जमकर बहाया पसीना

वान डर डुसेन ने विश्व कप में अब तक 50, 41, और 22 रन की पारियां खेली हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वह गलत हैं या सही इसलिए मुझे गलत उद्धृत नहीं करना लेकिन इससे मुश्किल मिसाल पेश करता भले ही यह गलत न हो क्योंकि वह अब भी एबी है, वह अब भी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। मुझे लगता है कि उन्होंने अपनी तरफ से इसकी सही तरह से योजना नहीं बनायी थी।’

प्रमुख खबरें

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti

नोटिस लिखने वाले ने जंग लगे चाकू का किया इस्तेमाल... विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर जगदीप धनखड़ का तंज

Fadnavis ने बीड में सरपंच हत्या मामले पर कहा, विपक्ष हर घटना का राजनीतिकरण कर रहा