IPL 2021: 2 बॉल पर 6 रनों की जरूरत, सांसों को थामने वाला था DC और KKR का मैच, सस्पेंस को लेकर बने सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स

By रेनू तिवारी | Oct 14, 2021

आइपीएल 2021 का फाइनल चैन्नई सुपरकिंग और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 15 अक्टूबर को होगा। 13 अक्टूबर को आईपीएल के क्वालीफायर 2 में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आपस में भिड़े थे, जिसमें केकेआर की जीत हुआ और टीम ने फाइनल में कदम रखा। दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच फाइनल में पहुंचने की जंग कांटे की थी। मैच इतना रोमांचक था कि आखिरी ओवर तक पता नहीं चल पा रहा था कि आखिर मैच कौन जीतने वाला है।

 

इसे भी पढ़ें: IPL 2021 । रोमांचक मुकाबले में टूटा दिल्ली का दिल, फाइनल में CSK से भिड़ेगी KKR । CSKvKKR 

पहले लगा की दिल्ली से कोलकाता बहुत आसानी से मैच जीत जाएगी लेकिन दिल्ली अपनी गेंदबाजी के दम पर एक बार फिर मैच में लौटी और देखते ही देखते पूरा मैच अपने पाले में कर दिया लेकिन आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने छक्का मार कर कोलकाता को सीधे फाइनल में पहुंचा दिया। आखिरी 24 गेंदों में 13 रनों की जरूरत से लेकर आखिरी 2 बॉल में 6 रन की जरूरत तक, पूरा मैच दिल्ली के हाथ में था लेकिन ये आइपीएल है यहां मैदान में कई बार चमत्कार होते हुए देखा गया। 

 

KKR VS DC मैच के सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स

दिल्ली मैदान में आखिरी उम्मीद तक लड़ती रही लेकिन जैसे ही राहुल त्रिपाठी ने मैच की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर कोलकाता को फाइनल में पहुंचाया, केकेआर के प्रशंसकों ने राहत की सांस ली। मैच को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने मीम के जरिए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। आइये देखते है मैच पर बनें सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स-  

इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग बनी हुई है। इस लीग में अंतरराष्ट्रीय स्तर के बेस्ट खिलाड़ी इसमें खेलते हैंष साथ ही लीग द्वारा बनाई गई लुभावनी कार्रवाई भी लोगों को बहुत प्रभावित करती है। 

 

 केकेआर बनाम डीसी मैच की हाइलाइट- 


रोमांच की पराकाष्ठा तक पहुंचे मुकाबले में गेंद दर गेंद पासा पलटता रहा लेकिन एक गेंद बाकी रहते राहुल त्रिपाठी के छक्के के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल फाइनल में जगह बना ली जहां सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। आईपीएल के मौजूदा सत्र के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक दूसरे क्वालीफायर में 136 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर को आखिरी दो गेंद में छह रन की जरूरत थी और सामने रविचंद्रन अश्विन के हाथ में गेंद थी।

 

अश्विन इस ओवर में तीसरी और चौथी गेंद पर विकेट लेने के बाद हैट्रिक पर थे लेकिन त्रिपाठी ने पांचवीं गेंद को सीमा के पार पहुंचाकर पहली बार आईपीएल जीतने का दिल्ली का सपना तोड़ दिया। केकेआर को फाइनल 15 अक्टूबर को महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलााफ खेलना है। इससे पहले स्पिनर वरूण चक्रवर्ती की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर केकेआर ने दिल्ली कैपिल्टस को पांच विकेट पर 135 रन पर रोक दिया था।

 

जवाब में केकेआर की शुरूआत अच्छी रही और एक समय उसका स्कोर एक विकेट पर 123 रन था लेकिन इसके बाद गेंदबाजों ने दिल्ली को मैच में लौटाया। केकेआर ने 22 गेंद के भीतर सात रन जोड़कर छह विकेट गंवा दिये। दिनेश कार्तिक, कप्तान इयोन मोर्गन, शाकिब उल हसन और सुनील नारायण तो खाता भी नहीं खोल सके।

 

आखिरी ओवर में अश्विन ने दो विकेट चटकाकर दिल्ली की जीत लगभग तय कर दी लेकिन त्रिपाठी के छक्के ने पूरी कहानी बदल दी। इससे पहले शुभमन गिल (46 गेंद में 46 रन) और वेंकटेश अय्यर (41 गेंद में 55 रन) ने पहले विकेट के लिये 96 रन की साझेदारी की थी। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे गए दिल्ली के बल्लेबाज धीमी पिच पर जूझते नजर आये जबकि केकेआर के गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लैंग्थ से गेंदबाजी की।

 

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 39 गेंद में 36 रन बनाये जबकि श्रेयस अय्यर 27 गेंद में 30 रन बनाकर नाबाद रहे। चक्रवर्ती ने 26 रन देकर दो विकेट लिये जबकि लॉकी फर्ग्युसन और शिवम मावी को एक एक विकेट मिला। पहले दो ओवर में सात डॉट गेंद के बाद दिल्ली ने तीसरे ओवर में 12 रन निकाले जिसमें पृथ्वी साव ने शाकिब अल हसन को छक्का भी जड़ा।

 

धवन ने चौथे ओवर में सुनील नारायण को दो छक्के लगातार लगाये। दिल्ली ने इस ओवर में 14 रन बनाये। चक्रवर्ती ने खतरनाक होती दिख रही इस साझेदारी को तोड़कर साव को पहली ही गेंद पर पगबाधा आउट किया। फर्ग्युसन ने पहले दो ओवर में सिर्फ नौ रन दिये। दिल्ली ने पावरप्ले के ओवरों में एक विकेट पर 38 रन बनाये। बीच के ओवरों में मावी, नारायण और चक्रवर्ती ने किफायती गेंदबाजी की। धवन ने दसवें ओवर में एक चौका लगाकर दिल्ली को 65 रन तक पहुंचाया।

 

गेंद नीचे की ओर रहने के कारण रन बनाना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में मावी ने मार्कस स्टोइनिस को आउट करके दिल्ली को एक और झटका दिया। स्टोइनिस आईपीएल के यूएई चरण में दूसरा ही मैच खेल रहे थे। धवन भी 15वें ओवर में बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए।। चक्रवर्ती की गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट में शाकिब अल हसन ने डाइव लगाकर उनका कैच लपका।

 

दिल्ली के तीन विकेट 15वें ओवर में 83 रन पर गिर चुके थे।कप्तान ऋषभ पंत छह रन बनाकर आउट हो गए। फर्ग्युसन की गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने उनका कैच लपका। इस बीच 17वें ओवर में चक्रवर्ती की गेंद पर शुभमन गिल ने शिमरोन हेटमायेर का कैच लपका लेकिन वह नोबॉल निकली।दिल्ली ने आखिरी तीन ओवर में 36 रन बनाये।


प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा