Mokshada Ekadashi 2024: मोक्षदा एकादशी के दिन श्रीकृष्ण ने अर्जुन को दिया था गीता का ज्ञान, ऐसे करें व्रत और पूजा

By अनन्या मिश्रा | Dec 11, 2024

आज यानी की 11 दिसंबर को मोक्षदा एकादशी का व्रत किया जा रहा है। हिंदू धर्म में एकादशी तिथि अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है। मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की ग्यारहवीं तिथि को एकादशी आती है। मोक्षदा एकादशी का व्रत करने से और भगवान विष्णु की पूजा करने से जातक को सुख-शांति मिलती है और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है। धार्मिक मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को श्रीमद्भगवद्गीता का उपदेश दिया था। मोक्षदा एकादशी को गीता जयंती के रूप में भी मनाया जाता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको मोक्षदा एकादशी का शुभ मुहूर्त, शुभ योग, महत्व और पूजन विधि के बारे में बताने जा रहे हैं।


तिथि और शुभ मुहूर्त 

पंचांग के अनुसार मोक्षदा एकादशी की तिथि की शुरुआत 11 दिसंबर को सुबह 3 बजकर 42 मिनट पर होगी, जो 12 दिसंबर की रात को 01 बजकर 09 मिनट पर समाप्त होगा। उदया तिथि के अनुसार मोक्षदा एकादशी का व्रत 11 दिसंबर को रखा जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Geeta Jayanti 2024: गीता जयंती पर करें श्रीमद्भागवत गीता का पाठ, श्रीकृष्ण की बनी रहेगी कृपा


शुभ योग

इस वर्ष मोक्षदा एकादशी 11 दिसंबर को है। मोक्षदा एकादशी इस दिन गीता जयंती भी मनाई जाती है, जहां पर कई तरह के दुर्लभ योगों का निर्माण भी हो रहा है। इस एकादशी पर रवि योग और वरीयान योग के साथ भद्रावास योग बनेगा। शास्त्रों में इस योग में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करना शुभ माना जाता है। 


मोक्षदा एकादशी का महत्व

मोक्षदा एकादशी का उद्देश्य मोक्ष को प्राप्त करना है। धार्मिक शास्त्रों में इस बाद का उल्लेख मिलता है कि इस दिन व्रत करने वाले जातक के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और उसको मृत्यु के बाद बैकुंठ की प्राप्ति होती है। पद्म पुराण के अनुसार, जो भी जातक इस व्रत को करता है, वह अपने पितरों को मुक्ति प्रदान करता है और आत्मा को शुद्ध करता है और जीवन में सकारात्मकता लाता है।


मोक्षदा एकादशी के दिन गीता का पाठ करने का विशेष महत्व है। भगवद गीता में भगवान कृष्ण द्वारा जीवन और धर्म के गूढ़ सिद्धांतों का वर्णन किया गया है। गीता ग्रंथ को पढ़ने से जातक को अपने कर्म और धर्म के प्रति जागरुकता मिलती है। धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत को करने से व्यक्ति को वही फल प्राप्त होता है, जो अश्वमेध यज्ञ करने से मिलता है। भक्ति, दान और संयम के साथ एकादशी व्रत का पालन करने से व्यक्ति को आध्यात्मिक शांति और वैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है।


मोक्षदा एकादशी पूजा विधि

मोक्षदा एकादशी के दिन सुबह जल्दी स्नान आदि कर शुद्ध वस्त्र पहनें। पूजन स्थान पर भगवान श्रीहरि विष्णु की मूर्ति या चित्र स्थापित करें। फिर दीपक जलाकर श्रीहरि को चंदन, पुष्प, धूप, नैवेद्य और तुलसी दल अर्पित कर विधि-विधान से पूजा करें। पूजा के दौरान 'ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करें।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत