मोहाली। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 26 रन की आसान जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया। हैदराबाद ने शिखर धवन (77) और डेविड वार्नर (51) के बीच पहले विकेट की 107 रन की साझेदारी के अलावा विलियमसन की 27 गेंद में नाबाद 54 रन की तेजतर्रार पारी की बदौलत तीन विकेट पर 207 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पंजाब की टीम शान मार्श की 50 गेंद में 14 चौकों और दो छक्कों से 84 रन की पारी के बावजूद नौ विकेट पर 181 रन ही बना सकी। टीम की ओर से मार्श के अलावा मार्टिन गुप्टिल (23) और इयोन मोर्गन (26) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। हैदराबाद की ओर से सिद्धार्थ कौल ने 36 जबकि आशीष नेहरा ने 42 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। पर्पल कैप धारक भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट हासिल किए। लेग स्पिनर राशिद खान ने चार ओवर में सिर्फ 16 रन देकर एक विकेट अपनी झोली में डाला।
वार्नर ने मैच के बाद कहा, ‘‘विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी थी और ऐसे में गेंदबाजों ने धर्य कायम रखते हुए जीत दिलाई। उन्हें श्रेय जाता है। शान मार्श ने काफी अच्छी पारी खेली। इस विकेट पर 180 रन का स्कोर बनना ही चाहिए था और हम इससे अधिक रन बनाने में सफल रहे।’’ बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए वार्नर ने कहा, ‘‘शिखर ने काफी अच्छी शुरूआत की। उसने अपना नैसर्गिक खेल दिखाया। मुझे शुरूआत में परेशानी हुई। विलियमसन ने भी बेहतरीन पारी खेली।''