By Kusum | Mar 24, 2025
पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन का आगाज 11 अप्रैल से होने जा रहा है। पीएसएल 2025 से पहले कराची किंग्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। कराची ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को अपना नया कप्तान बनाया है। फ्रेंचाइजी ने शान मसूद की जगह उन्हें ये जिम्मेदारी दी है। वहीं फ्रेंचाइजी ने इसके लिए शान मसूद को थैंक्यू भी बोला है। जिन्होंने पिछले सीजन में कराची टीम की कमान संभाली थी। वॉर्नर पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते हुए नजर आएंगे।
38 वर्षीय वॉर्नर को पिछले साल आईपीएल मेगा ऑक्शन में रुसवाई मिली थी। जिस कारण उन्हें ऑक्शन में खरीददार नहीं मिला। उनका नीलामी में बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था मगर किसी भी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। ऐसे में वॉर्नर ने पीएसएल के ड्रॉफ्ट में अपना नाम भेजा, जहां कराची ने उन्हें अपने साथ जोड़ा। कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने वॉर्न को कप्तान सौंपने पर खुशी का इजहार किया है।
इकबला ने कहा कि, हम डेविड वॉर्नर का नए कप्तान के रूप में कराची किंग्स परिवार में स्वागत करते हुए रोमांचित हैं। एक लीडर और मैच विजेता के रूप में उनका ट्रैक रिकॉर्ड पीएसएल 10 के लिए हमारे विजन से पूरी तरह मेल खाता है। वहीं हम पिछले सीजन में शान मसूद के योगदान के लिए सराहना करते हैं। एक मजबूत नीवं रखने में उनके प्रयास अहम थे। हमें टीम ने एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उनसे काफी उम्मीदें हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके वॉर्नर को टी20 क्रिकेट का जबरदस्त अनुभव है। उन्होंने आईपीएल, बिग बैश लीग सहित कई लीगों में कप्तानी की है। वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में छठे स्थान पर हैं। उन्होंने 399 टी20 मैचों में 37.00 की औसत से 12913 रन बनाए हैं। जिसमें आठ शतक और 108 अर्धशतक शामिल हैं।