भूमि विवाद में पड़ोसियों को फंसाने के लिए बेटी की हत्या, आरोपी पिता गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 14, 2024

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बुधवार को एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसियों को भूमि विवाद में झूठा फंसाने के लिए अपनी ही बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि शुक्रवार की रात कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया गांव में जयनारायण सिंह ने अपने पड़ोसियों को फंसाने के लिये अपनी 16 वर्षीय बेटी प्रिया की गला रेतकर हत्या कर दी। उसने पुलिस में इसकी शिकायत भी दर्ज करायी मगर जांच में सच्चाई सामने आ गयी।

सूत्रों ने बताया कि सिंह ने पुलिस को पहले बताया था कि नौका टोला में कुछ लोगों ने उसके घर में घुसकर उनकी सो रही बेटी पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि वारदात के दिन परिवार के बाकी लोग छठ पूजा के लिए बाहर गये थे और उस रात घर पर सिर्फ जयनारायण सिंह और उसकी बेटी प्रिया ही थे। अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान सिंह ने अपनी बेटी की हत्या करने का जुर्म कुबूल कर लिया।

रितेश के मुताबिक सिंह ने पूछताछ में बताया है कि उसका अपने पड़ोसियों के साथ लंबे समय से संपत्ति का विवाद चल रहा था और उसने उन्हें फंसाने के लिए अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। पुलिस ने उसके कुबूलनामे के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी