सेवा कर रिटर्न फाइल करने की तारीख बढ़कर 30 अप्रैल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2017

केंद्र ने सेवा कर रिटर्न फाइल करने की तारीख पांच दिन बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी है जिससे लाखों सेवाप्रदाताओं को राहत मिलेगी। अप्रत्यक्ष कर विभाग के शीर्ष नीति निर्माता निकाय ने एक कार्यालयी आदेश में कहा, ‘‘सीबीईसी एक अक्तूबर से 31 मार्च, 2017 की अवधि के लिए फार्म एसटी-3 जमा करने की तारीख को 25 अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल 2017 करता है।’’

 

हर पंजीकृत सेवा करदाता को जुर्माने से बचने के लिए निश्चित तारीख से पहले अर्धवाषिर्क आधार पर फार्म एसटी- 3 में सेवा कर रिटर्न फाइल करना होगा। अप्रैल-सितंबर अवधि के लिए रिटर्न फाइल करने की तारीख तारीख 25 अक्तूबर है जबकि अक्तूबर-मार्च के लिए इसकी तारीख 25 अप्रैल है। केंद्रीय उत्पादक एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने कहा कि अंतिम तारीख बढ़ायी जा रही है क्योंकि करदाताओं को 25 अप्रैल तक (केंद्रीय उत्पाद एवं सेवा शुल्क स्वाचालित प्रणाली) वेबसाइट को लेकर बीच बीच में परेशानी आ रही थी। सीबीईसी ने कहा कि यह विशेष प्रकार की स्थिति है जिससे फाइलिंग की अंतिम तारीख बढ़ायी जा रही है।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी