केंद्र ने सेवा कर रिटर्न फाइल करने की तारीख पांच दिन बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी है जिससे लाखों सेवाप्रदाताओं को राहत मिलेगी। अप्रत्यक्ष कर विभाग के शीर्ष नीति निर्माता निकाय ने एक कार्यालयी आदेश में कहा, ‘‘सीबीईसी एक अक्तूबर से 31 मार्च, 2017 की अवधि के लिए फार्म एसटी-3 जमा करने की तारीख को 25 अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल 2017 करता है।’’
हर पंजीकृत सेवा करदाता को जुर्माने से बचने के लिए निश्चित तारीख से पहले अर्धवाषिर्क आधार पर फार्म एसटी- 3 में सेवा कर रिटर्न फाइल करना होगा। अप्रैल-सितंबर अवधि के लिए रिटर्न फाइल करने की तारीख तारीख 25 अक्तूबर है जबकि अक्तूबर-मार्च के लिए इसकी तारीख 25 अप्रैल है। केंद्रीय उत्पादक एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने कहा कि अंतिम तारीख बढ़ायी जा रही है क्योंकि करदाताओं को 25 अप्रैल तक (केंद्रीय उत्पाद एवं सेवा शुल्क स्वाचालित प्रणाली) वेबसाइट को लेकर बीच बीच में परेशानी आ रही थी। सीबीईसी ने कहा कि यह विशेष प्रकार की स्थिति है जिससे फाइलिंग की अंतिम तारीख बढ़ायी जा रही है।