पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने अपने देश के मंत्री की लगाई क्लास, आतंकवादियों को फ्रीडम फाइटर बताया था

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 25, 2025

 पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने अपने देश के मंत्री की लगाई क्लास, आतंकवादियों को फ्रीडम फाइटर बताया था

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। ये आतंकवादी हमला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार 22 अप्रैल को हुआ, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई। इसके बाद से ही केवल देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के कोने-कोने से कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। भारत सरकार ने भी इस हमले के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है और सिंधु जल समझौता बंद करने जैसे कई बड़े फैसले लिए हैं। वहीं एक पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भी अपने ही देश के मंत्री की इस मुद्दे पर क्लास लगा दी। 


पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई। पाकिस्तान के डिप्टी सीएम और विदेश मंत्री इशाक डार ने इस हमले को लेकर विवादित बयान दिया है। पाकिस्तानी डिप्टी पीएम ने पहलगाम में हमला करने वाले आतंकवादियों को फ्रीडम फाइटर बताया है। इशाक डार के इस बयान पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने करारा जवाब दिया है। 


दानिश कनेरिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर करके पाकिस्तानी डिप्टी पीएम के बयान के खिलाफ नाराजगी जताई। दानिश कनेरिया ने एक्स परलिखा कि जब पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री आतंकवादियों को स्वतंत्रता सेनानी कहते हैं, तो ये न केवल अपमानजक है, बल्कि ये भी दर्शाता है कि पाकिस्तान आतंकवाद को पूरी तरह सपोर्ट करता है। 


वहीं दानिश कनेरिया ने इससे पहले 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की थी दानिश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने से जुड़े सवालों के जवाब भी लोगों को देते हैं। 

प्रमुख खबरें

डोनाल्ड ट्रंप ने संघर्ष विराम करने के लिए भारत एवं पाकिस्तान के ‘मजबूत और दृढ़’ नेतृत्व की प्रशंसा की

अमिताभ बच्चन ने पहली बार ऑपरेशन सिंदूर पर दिया रिएक्शन, पीएम मोदी के नाम की जगह लिखा.....

Mother Day 2025: 11 मई को मनाया जा रहा है मदर्स डे, जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व

युद्ध भारत की पसंद नहीं था...: एनएसए डोभाल ने Wang Yi से कहा, चीनी विदेश मंत्री ने शांति का आग्रह किया