Dal Lake से सटे गांवों में Medical Emergency की स्थिति में राहत पहुँचायेगी Dalpari Ambulance

By नीरज कुमार दुबे | Nov 03, 2023

श्रीनगर की ऐतिहासिक डल झील से सटे गांवों में रहने वाले लोगों को लिए एक खास एंबुलेंस सेवा शुरू की गयी है जिसे डलपरी नाम दिया गया है। डलपरी के उद्घाटन के अवसर पर पूर्व सांसद और भाजपा नेता विनय सहस्रबुद्धे मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस सेवा के चलते डल झील के इर्दगिर्द बसे गांवों के लोगों को बड़ा लाभ पहुँचेगा। हम आपको बता दें कि डलपरी नामक इस एंबुलेंस में डॉक्टर, नर्स के अलावा लैब तकनीशियन भी हमेशा उपलब्ध रहेंगे। डलपरी एंबुलेंस में दवाएं भी उपलब्ध रहेंगी। डलपरी एंबुलेंस की शुरुआत होते ही इसका लाभ लोगों को मिलने लगा है।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल ने श्रीनगर में 100 ई-बसों की शुरुआत की

बताया जा रहा है कि इससे रोजाना 100 लोग लाभ ले रहे हैं। डलपरी एंबुलेंस रात के समय भी गश्त करती रहेगी ताकि जरूरत पड़ने पर इसकी सेवाएं ली जा सकें। बॉर्डरलेस वर्ल्ड फाउंडेशन की पहली पर शुरू की गयी इस एंबुलेंस में एक पायलट भी हमेशा तैनात रहेगा। 

प्रमुख खबरें

Health Tips: सर्दियों का सुपरफूड बाजरा है विटामिन और मिनरल्स का खजाना, रोजाना खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे

बैन हो जाएगा BGMI गेम अकाउंट, गलती से भी मत करना ये मॉड इस्तेमाल, जानें पूरी जानकारी

पद छोड़ने या शरण लेने का कभी विचार नहीं आया, निर्वासन में अपने पहले बयान में बशर अल असद बोले- सीरिया से संबंधित गहरी भावना बरकरार

AAP की महिला अदालत के बाद केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन, स्वाति मालीवाल केस की दिलाई याद