By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2022
प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र में एक दलित किशोरी से उसके ही गांव के दो नाबालिग किशोरों ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। जेठवारा थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अजीत शुक्ला ने बताया कि शनिवार रात को 15 वर्षीय लड़की शौच के लिए खेत में गई थी, तभी गांव के ही 15 और 17 साल के दो किशोरों ने उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना से अवगत कराया।
परिजन रविवार को पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं और अनुसूचित जाति/जनजाति निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया। उन्होंने कहा कि चिकित्सकीय परीक्षण रिपोर्ट एवं बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।