उत्तर प्रदेश में दलित किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, दो नाबालिगों के विरुद्ध मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2022

प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र में एक दलित किशोरी से उसके ही गांव के दो नाबालिग किशोरों ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्‍कर्म किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। जेठवारा थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अजीत शुक्ला ने बताया कि शनिवार रात को 15 वर्षीय लड़की शौच के लिए खेत में गई थी, तभी गांव के ही 15 और 17 साल के दो किशोरों ने उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया। उन्‍होंने बताया कि पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना से अवगत कराया।

इसे भी पढ़ें: आदिवासी कपराडा सीट पर भाजपा फिर चाहेगी दबदबा बनाना, पीएम मोदी कर चुके हैं रैली

परिजन रविवार को पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं और अनुसूचित जाति/जनजाति निवारण अधिनिय‍म के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया। उन्‍होंने कहा कि चिकित्सकीय परीक्षण रिपोर्ट एवं बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत