पत्थरों से कुचलकर दलित की हत्या, पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जल्द खुलासे की कही बात

By दिनेश शुक्ल | Dec 19, 2020

नरसिंहगढ़। मध्य प्रदेश के नरसिंहगढ़ जिले में ग्राम गांधीग्राम स्थित खेत में शुक्रवार-शनिवार की रात पत्थरों से कुचल कर 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार बीती रात गांधीग्राम स्थित खेत में कमल सिंह (50) पुत्र हरीबगस जाटव लहुलुहान हालत में मृत मिला। ग्रामीण बद्रीलाल पुत्र सिद्वलाल जाटव की सूचना पर पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

 

इसे भी पढ़ें: खेत पर पति ने लगाई फांसी, तो पत्नी ने पीया जहर

बताया गया है कि किसी व्यक्ति ने मृतक की पत्थरों से कुचल कर हत्या की है। परिजनों का कहना है कि मृतक कमल सिंह शाम को घर से निकले थे और कुछ समय बाद ही खेत में मृत हाल में मिले। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। थाना प्रभारी रविन्द्र चावरिया का कहना है कि मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है,जल्दी खुलासा होगा। 


प्रमुख खबरें

मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त राज्यपालों को बधाई दी

फर्जी हाजिरी और अवैध रूप से छुट्टी लेने के मामले में पांच सिपाही निलंबित

Atal Bihari Vajpayee on 100th Birth Anniversary | प्रधानमंत्री मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर उनके योगदान को याद किया, श्रद्धांजलि दी

रूस का यूक्रेन की इमारत पर मिसाइल से हमला, एक व्यक्ति की मौत