डेल स्टेन ने कहा, विश्व कप में रैंकिंग नहीं रखती मायने

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2019

कोलकाता। शीर्ष रैंकिंग वाली इंग्लैंड और भारत की टीमें भले ही विश्व कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही हों लेकिन दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि विश्व कप में रैंकिंग मायने नहीं रखती। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के तेज गेंदबाज ने कहा की मुझे लगता है कि रैंकिंग के बारे में इतना सोचना नहीं चाहिये। इन दिनों रैंकिंग मायने नहीं रखती । मुझे तो पता भी नहीं कि वेस्टइंडीज की रैंकिंग क्या है और उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड को हराया। आस्ट्रेलिया हार रहा था और फिर जीतना शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़ें: रैना ने कहा कैप्टन कूल खेल सकते हैं अगला मुकाबला

 

उन्होंने कहा की मुझे लगता है कि हर टीम के पास विश्व कप जीतने का मौका है। इंग्लैंड की टीम इंग्लैंड में खेल रही है और वनडे क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने कहा की जो टीम हालात के अनुकूल खुद को बेहतर ढाल ले उसकी संभावना अधिक होगी। अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे स्टेन ने कहा कि वे काफी अपेक्षाओं के साथ उतरेंगे। उन्होंने कहा की मुझे नहीं लगता कि दक्षिण अफ्रीका ने ढाई साल में कोई वनडे श्रृंखला गंवाई है। आप विश्व कप में अपेक्षाओं बके साथ जाते हैं। हम भी अपवाद नहीं है। 

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा