दादा को सुबह और शाम को शपथ लेने का अनुभव, एकनाथ शिंदे की अजित पवार पर चुटकी, जमकर लगे ठहाके

By अभिनय आकाश | Dec 04, 2024

महायुति के मुख्यमंत्री पद के लिए नामित होने के कुछ घंटों बाद, देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि वह कल (5 दिसंबर) शाम 5.30 बजे मुंबई के आजाद मैदान में शपथ लेंगे। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एकनाथ शिंदे और अजित पवार के बीच मजाकिया लहजे में नोकझोंक देखने को मिली।  महाराष्ट्र के निवर्तमान मुख्यमंत्री शिंदे से पूछा गया कि क्या वह देवेन्द्र फड़णवीस के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल होंगे। शिंदे ने उस वक्त इस पर सस्पेंस कायम रखा। अजित पवार ने हस्तक्षेप करते हुए मजाक में कहा कि वह उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इसके बाद शिंदे ने शपथ ग्रहण में पवार के 'अनुभव' पर मजाकिया अंदाज में टिप्पणी की।

इसे भी पढ़ें: तो महाराष्ट्र में शिंदे ने फिर फंसा दिया पेच? उपमुख्यमंत्री बनने के सवाल पर बोले- शाम तक बताऊंगा

यह पूछे जाने पर कि क्या वह और पवार 5 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस के डिप्टी के रूप में शपथ लेंगे, शिंदे ने सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा कि शाम तक इंतजार करें। अजीत पवार ने व्यंग्य करते हुए कहा कि शाम तक उनका समाज आएगा (शाम तक हमें शिंदे के बारे में पता चल जाएगा)। मैं इसे (शपथ) लूंगा, मैं इंतजार नहीं करूंगा। उनकी टिप्पणी पर उपस्थित लोगों की हंसी छूट गई।

इसे भी पढ़ें: नतीजों से साफ, एक हैं तो सेफ हैं...विधायक दल का नेता चुने जाने पर बोले फडणवीस, शिंदे का किया धन्यवाद

उसी अंदाज में जवाब देते हुए शिंदे ने कहा, ''दादा (अजित पवार) को सुबह और शाम दोनों समय शपथ लेने का अनुभव है। यह टिप्पणी 2019 में फड़णवीस के डिप्टी के रूप में पवार के सुबह-सुबह शपथ लेने का एक स्पष्ट संदर्भ थी, जो कि कुछ ही दिनों में भंग हुए भाजपा-राकांपा गठबंधन के दौरान था।

प्रमुख खबरें

31 मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड, डीके शिवकुमार भी रहे मौजूद, अचानक सुरजेवाला ने क्यों ली कर्नाटक में CLP की बैठक

सबसे बड़े मुस्लिम देश के राष्ट्रपति का विमान भारत ने मुड़वाया, पाकिस्तान की जगह मलेशिया जाएंगे प्रबोवो सुबियांतो

दिल्ली के बाद बंगाल में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों पर कार्रवाई, 2 गिरफ्तार

नितिन गडकरी का बड़ा एलान, रोड एक्सीडेंट में घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 25000 रुपये