By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2018
प्राग। चेकोस्लाविया की रहने वाली इवाना जेलनिकोवा के साथ डोनाल्ड ट्रंप के पहले विवाह के बाद वहां की खुफिया पुलिस ने उनसे जुड़े दस्तावेज रखने शुरू कर दिए थे। प्राग के साप्ताहिक अखबार ने ब्रिटेन के गार्डियन अखबार के साथ मिलकर यह जानकारी दी। चेक अखबार रेसपेक्ट ने पूर्व क्षेत्रीय सुरक्षा प्रमुख व्लास्तिमिल दानेक के हवाले से कहा, ‘‘हां, ट्रंप पर हमारी नजर थी।’’उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता था कि ट्रंप प्रभावशाली हैं। उन्होंने इस बात को कभी भी नहीं छिपाया कि वह किसी दिन राष्ट्रपति बनना चाहते हैं। उनके बारे में और जानने में हमारी दिलचस्पी थी।’’इवाना के साथ उनकी शादी 1978 में हुई थी। उनका 1992 में तलाक हो गया था।