Cyclone Biparjoy: पश्चिम रेलवे ने एहतियात के तौर पर और सात रेलगाड़ियां रद्द कीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2023

मुंबई। पश्चिम रेलवे ने चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के बृहस्पतिवार की शाम गुजरात में टकराने के अनुमान की पृष्ठभूमि में एहतियात के तौर पर कुछ और रेलगाड़ियों की सेवा गंतव्य से पहले समाप्त करने का फैसला लिया है। पश्चिम रेलवे ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि चक्रवात के गुजरात तट पर पहुंचने के अनुमान के बाद यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और सात ट्रेन को रद्द किया गया है, तीन ट्रेन को उनके गंतव्य से पहले ही रोक दिया जाएगा, जबकि चार अन्य ट्रेन को उनके तय स्टेशन से इतर स्टेशन से चलाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Lakshmi Mittal Birthday: दुनिया के सबसे बड़े स्टील निर्माता हैं लक्ष्मी मित्तल, कभी बेहद गरीबी में बीता था बचपन

विज्ञप्ति में कहा गया है कि चक्रवात के कारण 76 ट्रेन रद्द की गई हैं, 36 ट्रेन को उनके गंतव्य से पहले ही रोक दिया जाएगा, जबकि 31 ट्रेन को उनके तय स्टेशन के बजाय दूसरे स्टेशन से चलाया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Haryana Elections 2024 । नहीं चलेगा कांग्रेस का झूठ, मुख्यमंत्री Nayab Singh Saini ने भाजपा के भारी मतों से जीतने का किया दावा

Voda Idea ने नोकिया, एरिक्सन, सैमसंग को 4जी, 5जी उपकरणों का 30,000 करोड़ रुपये का ठेका दिया

Tirupati Laddu Controversy । जगन मोहन रेड्डी ने PM Modi से नायडू को फटकार लगाने की मांग की, जाने क्यों?

हरियाणा में कांग्रेस का ‘झूठ’ नहीं चलेगा; भाजपा भारी मतों से जीत दर्ज करेगी : CM Saini