Cyclone Biparjoy: पश्चिम रेलवे ने एहतियात के तौर पर और सात रेलगाड़ियां रद्द कीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2023

मुंबई। पश्चिम रेलवे ने चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के बृहस्पतिवार की शाम गुजरात में टकराने के अनुमान की पृष्ठभूमि में एहतियात के तौर पर कुछ और रेलगाड़ियों की सेवा गंतव्य से पहले समाप्त करने का फैसला लिया है। पश्चिम रेलवे ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि चक्रवात के गुजरात तट पर पहुंचने के अनुमान के बाद यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और सात ट्रेन को रद्द किया गया है, तीन ट्रेन को उनके गंतव्य से पहले ही रोक दिया जाएगा, जबकि चार अन्य ट्रेन को उनके तय स्टेशन से इतर स्टेशन से चलाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Lakshmi Mittal Birthday: दुनिया के सबसे बड़े स्टील निर्माता हैं लक्ष्मी मित्तल, कभी बेहद गरीबी में बीता था बचपन

विज्ञप्ति में कहा गया है कि चक्रवात के कारण 76 ट्रेन रद्द की गई हैं, 36 ट्रेन को उनके गंतव्य से पहले ही रोक दिया जाएगा, जबकि 31 ट्रेन को उनके तय स्टेशन के बजाय दूसरे स्टेशन से चलाया जाएगा।

प्रमुख खबरें

एक्टिंग की दुनिया में एक अलग मुकाम हासिल कर चुके हैं Hrithik Roshan, दुनिया के सबसे हैंडसम लोगों में रहे हैं शामिल

L&T के चेयरमैन ने कहा 90 घंटे काम करने का सुझाव, जमकर हो गए ट्रोल, कंपनी को देनी पड़ी सफाई

भारत के साथ ही फिजी की भी राजकीय भाषा है हिंदी, तीसरी सबसे लोकप्रिय भाषा का हासिल है तमगा

राजस्थान में आज से कई जगह बारिश व ओलावृष्टि होने का अनुमान