CWG मेडलिस्ट शटलर चेतन बने भारतीय बैडमिंटन ब्रांड ‘ट्रांसफॉर्म’ के ब्रांड एंबेसडर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 07, 2020

नयी दिल्ली।राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता शटलर चेतन आनंद को भारत के पहले बैडमिंटन ब्रांड ‘ट्रांसफॉर्म’ ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। इस ब्रांड को बुधवार को वर्चुअल रूप से शुरू किया गया। विश्व के पूर्व नंबर 10 खिलाड़ी और 2006 मेलबर्न राष्ट्रमंडल खेलों के पुरुष एकल के कांस्य पदक विजेता आनंद को हैदराबाद में उनकी अकादमी के साथ इस घरेलू उपकरण निर्माता कंपनी ने अपने साथ जोड़ा है।

इसे भी पढ़ें: गुरुवार को आमने सामने होंगे सनराइजर्स और किंग्स इलेवन, दोनों टीमों की नज़रें बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर टिकी

अर्जुन पुरस्कार विजेता आनंद ने कहा, ‘‘पहले भारतीय बैडमिंटन ब्रांड से जुड़ना शानदार अहसास है। मैंने स्वयं ट्रासफॉर्म के रैकेट का उपयोग किया है और वे बहुत अच्छे स्तर के हैं। मुझे विश्वास है कि ट्रांसफॉर्म भारतीय बैडमिंटन में नये युग की शुरुआत करेगा।

प्रमुख खबरें

Skin Tightening Tips: बिना सर्जरी के भी चेहरे की त्वचा रहेगी टाइट, यहां देखिए स्किन टाइटनिंग के नॉन सर्जिकल ऑप्शन

उद्धव ने सपरिवार मतदान किया, लोगों से महाराष्ट्र के स्वाभिमान की रक्षा का आह्वान

क्या आप जानते हैं पाकिस्तानी ड्रामा कभी मैं कभी तुम के एक्टर फहाद मुस्तफा इस बॉलीवुड स्टार से प्रेरित हैं?

दिल्ली में दिन का तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया