By अनन्या मिश्रा | May 02, 2024
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने साल 2024 की सीयूईटी डेटशीट को जारी कर दिया है। बता दें कि एग्जाम डेट 2024 में बदलाव किया गया है। इससे पहले NTA ने जानकारी देते हुए बताया था कि 15 मई से 31 मई तक इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। लेकिन exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जारी डेटशीट के हिसाब से यह एग्जाम 15 मई से 24 मई तक होगी। इन 7 दिनों में सभी सब्जेक्ट के एग्जाम होंगे। यह परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में होगी।
सीयूईटी यूजी 2024 एग्जाम
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया कि करीब 13.48 लाख छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे।
कुल 380 परीक्षा केंद्रों पर सीयूईटी यूजी एग्जाम होगा। जिसमें से 26 भारत से बाहर दूसरे देशों में हैं।
बता दें कि इस साल 63 टेस्ट पेपर ऑफर किए गए।
एग्जाम की अवधि 45 मिनट होगी। वहीं इकोनॉमिक्स, फीजिक्स, कंप्यूटर साइंस/ आईपी, अकाउंटेंसी, केमिस्ट्री, मैथ्स और जेनरल टेस्ट में 60 मिनट का समय दिया जाएगा।
सीयूईटी यूजी परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से होगा।
सीयूईटी ऑफलाइन परीक्षा डेटशीट
सीयूईटी एग्जाम डेट और टेस्ट पेपर
15 मई 2024- केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इंग्लिश, जेनरल टेस्ट
16 मई 2024- इकोनॉमिक्स, हिन्दी, फीजिक्स, मैथ्स
17 मई 2024- ज्योग्राफी, बिजनेस स्टडीज, अकाउंटेंसी
18 मई 2024- हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी
एग्जाम डेटशीट
21 मई 2024- कन्नड़, उड़िया, पंजाबी, तेलुगू, अरबी, चीनी, फ्रेंच, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, नेपाली, रशियन, संथाली, सिंधी, तिब्बती, कृषि, फाइन आर्ट्स, संस्कृत, साइकोलॉजी, फैशन स्टडीज
22 मई 2024- कंप्यूटर साइंस, आईपी, संस्कृत, आंत्रप्रेन्योरशिप, होम साइंस, टीचिंग एप्टीट्यूड, एंथ्रोपोलॉजी, लीगल स्टडीज
24 मई 2024- डोगरी, पारसी, स्पैनिश, एन्वार्यनमेंटल स्टडीज, परफॉर्मिंग आर्ट्स, बंगली, मराठी, इटैलियन, जापानी, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, टूरिज्म