By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2017
हवाना। उत्तर कोरिया के कुछ सहयोगी देशों में शुमार क्यूबा ने कोरियाई प्रायद्वीप में शांति और स्थायित्व की मांग करते हुए प्योंगयांग और अमेरिका के बीच तनाव कम करने के लिए दोनों के बीच बातचीत पर जोर दिया। क्यूबा की मीडिया के अनुसार विदेश मंत्री ब्रूनो रोड्रिग्ज ने उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो के साथ हवाना में मुलाकात के बाद कहा कि क्यूबा शांति और स्थायित्व का पक्षधर है और बातचीत के जरिए ही स्थायी राजनीतिक समाधान निकाला जा सकता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को उत्तर कोरिया को आंतकवाद प्रायोजित करने वाला देश घोषित किया था जिसे रोड्रिग्ज ने खारिज करते हुए इसे अमेरिका का एकपक्षीय प्रमाणपत्र एवं तानाशाही करार दिया।गौरतलब है कि दो अलग-अलग अवसरों पर दोनों देश एक दूसरे के साथ मजबूती से खड़े होने की घोषणा कर चुके हैं।