CSK vs KKR: 18 सालों में हुआ ऐसा पहली बार, एमएस धोनी ने आईपीएल में रचा इतिहास

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 11, 2025

CSK vs KKR: 18 सालों में हुआ ऐसा पहली बार, एमएस धोनी ने आईपीएल में रचा इतिहास

आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई अनकैप्ड प्लेयर अपनी टीम की कप्तानी कर रहा है। शुक्रवार को केकेआर के खिलाफ टॉस के लिए उतरते ही एमएस धोनी ने ये अजूबा कर दिया। साथ ही वह लीग के सबसे उम्र दराज कप्तान भी बने। ऋतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद धोनी को सीएसके का कप्तान बनाया गया है। 


बता दें कि, आईपीएल के इतिहास में इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि कोई अनकैप्ड प्लेयल आईपीएल में कप्तान बना हो, लेकिन शुक्रवार शाम को जब एमएस धोनी के लिए उतरे तो ऐसा पहली बार हो गया। दरअसल, कोहनी की चोट के चलते गायकवाड़ आईपीएल 2025 से बाहर हो गए। अब बाकी के बचे हुए मैच में धोनी सीएसके की कप्तानी करेंगे। 


बता दें कि, एमएस धोनी ने इससे पहले साल 2023 के आईपीएल फाइनल में सीएसके के लिए कप्तानी की थी। साल 2024 की शुरुआत में ही टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी थी, लेकिन अब फिर से धोनी कप्तान हैं। उनके सामने केकेआर की चुनौती है, जिसकी कप्तानी अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं। अजिंक्य रहाणे सीएसके के भी हिस्सा रह चुके हैं।

 

बीसीसीआई के आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले एक नया नियम लागू किया। इस नए नियम के अनुसार, जो भी खिलाड़ी पिछले पांच साल से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है उसे अनकैप्ड प्लेयर की श्रेणी में रखा जाएगा। धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2019 में खेला था, इस लिहाज से वह अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में आईपीएल खेल रहे हैं। उन्हें सीएसके ने अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किया था। उनकी सैलरी इस साल के आईपीएल में चार करोड़ रुपये है।

प्रमुख खबरें

नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आक्रामक हो रही पाकिस्तानी सेना, जम्मू कश्मीर के चार जिलों में भारी गोलीबारी की

पहलगाम हमले के बाद Mayawati ने कांग्रेस-अखिलेश को दी नसीहत, सरकार के साथ एकजुट होने की अपील

राष्ट्रपति मुर्मू ने भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में BR Gavai के नाम को मंजूरी दी, 14 मई को शपथ ग्रहण

अहमदाबाद हवाई अड्डे पर 37 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त, चार यात्री गिरफ्तार