Kashmir में भारत के पहले Winter Sports Festival का आयोजन, खेल प्रेमियों की उमड़ी भीड़

By नीरज कुमार दुबे | Dec 17, 2022

कश्मीर घाटी में देश का पहला शीतकालीन खेल महोत्सव शुरू हुआ है। श्रीनगर के सिंथेटिक टर्फ फुटबॉल स्टेडियम मैदान में शुरू हुए इस महोत्सव में बड़ी संख्या में खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कड़कड़ाती ठंड के बीच हो रहे इस आयोजन में प्रतिभागियों की भागीदारी दर्शा रही है कि कश्मीर की फिजां बिलकुल बदल चुकी है और युवा खेलों तथा विभिन्न क्षेत्रों में कॅरियर बनाने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। बहरहाल, शीतकालीन खेल महोत्सव के दौरान खेल सचिव नुजहत गुल ने आम लोगों और फुटबॉल क्लबों/टीमों/अकादमियों, खेल परिषद और फुटबॉल अकादमी के पंजीकृत प्रशिक्षुओं से बातचीत की और उन्हें खेल किट वितरित की।

इसे भी पढ़ें: Kashmiri Pandits के लिए बनाये जा रहे हैं सभी सुविधाओं वाले घर, LG ने निर्माण कार्य प्रगति की समीक्षा की

प्रभासाक्षी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले कुछ वर्षों के दौरान जम्मू-कश्मीर में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार किया है। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है और जम्मू-कश्मीर में खेलों के उत्थान के लिए बहुत सारे संसाधन मुहैया कराये गये हैं। हम आपको बता दें कि इस महोत्सव के आयोजन के दौरान मुख्य सचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता मुख्य अतिथि थे। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान खेल विभाग को सुझाव दिया कि वे युवाओं को विभिन्न खेल गतिविधियों में शामिल करें ताकि वे सर्दियों में भी पाठ्यक्रम से इतर गतिविधियों को जारी रख सकें। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लाभ के लिए हाल ही में बनाई गई सुविधाओं का पूरी तरह से उपयोग करने की सलाह भी दी।

प्रमुख खबरें

HMPV in India: भारत में आए HMPV के मामले सामने, नागपुर में दो केस

Nepal Earthquake: नेपाल में आया तीव्र भूकंप, सिक्किम से लेकर बंगाल में महसूस हुए झटके

Delhi Assembly Election: आज होगा दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा चुनाव आयोग

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे