By रेनू तिवारी | Dec 26, 2023
नयी दिल्ली। दिल्ली को भारत की राजधानी के साथ साथ अपराधों की राजधानी भी कहा जाता है। दिल्ली में कई ऐसे अपराध देखे गये हैं जिनपर विश्वास करना बहुत मुश्लिक होता हैं। कभी कोई 10 रुपये के लिए हत्या करता है तो कभी प्यार-मोहब्बत में सिरफिरे हो जाते हैं। ताजा मामला दोस्ती में दगा का हैं। जहां एक आस-पास में रहने वालों में सालों से दोस्ती थी लेकिन मात्र 1500 रुपये के विए सिर पर खून सवार हो गया और एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी।
पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में 1,500 रुपये के लेन-देन विवाद में 29 वर्षीय व्यक्ति की उसके पड़ोसी ने चाकू मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित विनोद उर्फ विन्नू का शव 22 दिसंबर को मादीपुर जेजे क्लस्टर में उसके घर से बरामद किया गया था। विनोद पर चाकू से कई वार किए गए थे।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला कि विनोद का इलेक्ट्रीशियन का काम करने वाले पड़ोसी मोहम्मद अब्दुल्ला से झगड़ा हुआ था। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अब्दुल्ला की तलाश शुरू की और 25 दिसंबर को उसे इलाके से पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि घटना से एक दिन पहले विनोद और अब्दुल्ला के बीच पिछले बकाया के 1,500 रुपये को लेकर बहस हुई थी। इसने बताया कि घटना से एक दिन पहले बकाया पैसे को लेकर विनोद अब्दुल्ला के घर गया था लेकिन वह घर पर नहीं था जिससे नाराज हो कर विनोद ने अब्दुल्ला के परिवार से बहस की थी। इससे गुस्साए आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। एक अधिकारी ने बताया ‘‘अब्दुल्ला को पता चला कि विनोद के उसके परिवार वालों के साथ दुर्व्यवहार किया है। अगले दिन उसने विनोद के घर जा कर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए जिससे विनोद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।’’ पुलिस के अनुसार, विनोद अपने बड़े भाई के साथ रहता था।