Crime News : दोस्ती में आयी 1500 रुपये के लिए दरार! चंद पैसों के लिए सड़कों पर बहा खून, विनोद को अब्दुल्ला ने चाकू घोंप घोंप कर मार डाला

By रेनू तिवारी | Dec 26, 2023

नयी दिल्ली। दिल्ली को भारत की राजधानी के साथ साथ अपराधों की राजधानी भी कहा जाता है। दिल्ली में कई ऐसे अपराध देखे गये हैं जिनपर विश्वास करना बहुत मुश्लिक होता हैं। कभी कोई 10 रुपये के लिए हत्या करता है तो कभी प्यार-मोहब्बत में सिरफिरे हो जाते हैं। ताजा मामला दोस्ती में दगा का हैं। जहां एक आस-पास में रहने वालों में सालों से दोस्ती थी लेकिन मात्र 1500 रुपये के विए सिर पर खून सवार हो गया और एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी।

पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में 1,500 रुपये के लेन-देन विवाद में 29 वर्षीय व्यक्ति की उसके पड़ोसी ने चाकू मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित विनोद उर्फ विन्नू का शव 22 दिसंबर को मादीपुर जेजे क्लस्टर में उसके घर से बरामद किया गया था। विनोद पर चाकू से कई वार किए गए थे।

इसे भी पढ़ें: Gurugram : उज्बेकिस्तानी नागरिक से 16 हजार अमेरिकी डॉलर लेकर भागे ‘नकली पुलिसकर्मी’

 

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला कि विनोद का इलेक्ट्रीशियन का काम करने वाले पड़ोसी मोहम्मद अब्दुल्ला से झगड़ा हुआ था। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अब्दुल्ला की तलाश शुरू की और 25 दिसंबर को उसे इलाके से पकड़ लिया।

इसे भी पढ़ें: Gurugram : कैब ड्राइवर की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार, कनपटी पर मारी गई थी गोली

पुलिस ने बताया कि घटना से एक दिन पहले विनोद और अब्दुल्ला के बीच पिछले बकाया के 1,500 रुपये को लेकर बहस हुई थी। इसने बताया कि घटना से एक दिन पहले बकाया पैसे को लेकर विनोद अब्दुल्ला के घर गया था लेकिन वह घर पर नहीं था जिससे नाराज हो कर विनोद ने अब्दुल्ला के परिवार से बहस की थी। इससे गुस्साए आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। एक अधिकारी ने बताया ‘‘अब्दुल्ला को पता चला कि विनोद के उसके परिवार वालों के साथ दुर्व्यवहार किया है। अगले दिन उसने विनोद के घर जा कर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए जिससे विनोद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।’’ पुलिस के अनुसार, विनोद अपने बड़े भाई के साथ रहता था।

प्रमुख खबरें

Delhi Election: फिटनेस इन्फ्लुएंसर रोहित दलाल के साथ 80 बॉडी बिल्डर AAP में हुए शामिल, अरविंद केजरीवाल रहे मौजूद

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?