फर्जी नोटशीट मामले में क्राइम ब्रांच की पूछताछ हुई तेज, 3 संदिग्धों के नाम आए सामने

By सुयश भट्ट | Aug 02, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में फर्जी नोटशीट मामले में क्राइम ब्रांच ने जांच शुरु कर दी है। जानकारी मिली है कि क्राइम ब्रांच ने ट्रांसफर करवाने वाले 30 में से 9 कर्मचारियों से पूछताछ की है। और पूछताछ में क्राइम ब्रांच को कई अहम सुराग मिले हैं। पूछताछ में तीन संदिग्धों का नाम सामने आया है।

इसे भी पढ़ें:फर्जी नोटशीट मामले में भोपाल क्राइम ब्रांच ने 30 अधिकारियों को भेजा नोटिस 

दरअसल भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत 3 सांसदों और विधायक की अनुशंसा से ट्रांसफर की फर्जी नोटशीट सीएम हाउस तक पहुंची थी। संदेह होने पर संबंधित सांसदों और विधायक से बात की गई तब जाकर मामले का खुलासा हुआ।

वहीं मामले का खुलासा होने के बाद सीएम हाउस से भोपाल क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई थी। जिन जन प्रतिनिधियों के नाम से अनुशंसा की गई थी उनमें सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, राजगढ़ सांसद रोडमल नागर, देवास सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी और रायसेन जिले के सिलवानी विधायक रामपाल सिंह का नाम शामिल है।

इसे भी पढ़ें:बीजेपी में शामिल होने की अफवाह पर बोले पूर्व मंत्री ,नाम के आगे यादव लिखा है सिंधिया नहीं 

आपको बता दें कि मामले में क्राइम ब्रांच ने राजस्व, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस भेजा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ऑफिस से मिली शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने जांच तेज कर दी है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल खेल जगत में हुए कई विवाद, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से ईशान हटना तो राहुल-गोयनका कंट्रोवर्सी

कांग्रेस को अपना इतिहास याद रखना जरूरी... JP Nadda का राहुल गांधी का वार

Russian President Vladimir Putin ने अजरबैजान के विमान दुर्घटना पर मांगी माफी, बोले- दुखद था हादसा

Haryana: सेना और CRPF के शहीद जवानों के परिवारों को सीएम सैनी ने दी बड़ी राहत, अनुग्रह राशि में की बढ़ोत्तरी