By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 15, 2017
मुंबई। वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर आंद्रे रसेल अपने साथी क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो के नक्शे कदम पर चलते हुये संगीत और फिल्मों के क्षेत्र में अपनी नयी पारी शुरू करने वाले हैं। ब्रावो के गाने ‘‘चैंपियन’’, ‘‘जैगरबम’’ और ‘‘ट्रिप अभी बाकी है’’ भारत में सफल रहे थे। लॉस एंजिलिस स्थित जैमिनीम्यूजिक ने 28 वर्षीय रसेल के पहले अलबम को प्रोड्यूस किया है। इसी कंपनी ने इस साल आये जस्टिन बीबर के हालिया अलबम ‘‘सॉरी’’ को भी प्रोड्यूस किया है।
एक बयान में रसल ने कहा, ‘‘यह सच है कि मैं प्रदश्र्य कला के क्षेत्र में संभावनायें तलाश रहा हूं। मैं इस साल अपना पहला अंतरराष्ट्रीय संगीत वीडियो लॉन्च कर रहा हूं और इसका मुख्य फोकस भारत है और इसके बाद संभव है कि मैं बॉलीवुड फिल्मों में भी अभिनय करूं।''