साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमाल नहीं दिखा पा रहे भारतीय बल्लेबाज, क्रिकेटप्रेमियों ने उठाई इस खिलाड़ी की टीम में वापसी की मांग

By अनुराग गुप्ता | Jun 13, 2022

नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को दूसरे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले भी भारतीय टीम ने मुकाबला गंवा दिया था। नयी दिल्ली के बाद कटक में भी भारतीय खिलाड़ी अपना जलवा नहीं बिखेर पाए। जिसको लेकर क्रिकेटप्रेमी काफी ज्यादा नाखुश दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की भी मांग उठने लगी है। 

इसे भी पढ़ें: 'ये अति है', नूपुर शर्मा के पुतले को फांसी पर लटकाने को लेकर बोले भारत के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद

पांच मैचों की सीरीज खेल रहा भारत

आईपीएल समाप्त होने के ठीक बाद भारतीय टीम अपने प्रतिद्वंद्वी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेल रही है। जिसके शुरुआती दो मुकाबलों में भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को भारी निराशा हुई है। भारतीय टीम ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर के सर्वाधिक रन बनाने के बावजूद नयी दिल्ली में साउथ अफ्रीका से हार गई थी और कटक में भी कुछ ऐसा ही हुआ।

कटक में भारतीय टीम को मिली हार के बाद क्रिकेटप्रेमियों को संजू सैमसन की याद आ रही है। ऐसे में क्रिकेटप्रेमी संजू सैमसन को भारतीय टीम में वापस देखना चाहते हैं। जिसको लेकर क्रिकेटप्रेमियों ने ऋषभ पंत की जगह पर इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की मांग उठाई है। आपको बता दें कि संजू सैमसन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और आईपीएल का 15वां सीजन उनके लिए अच्छा रहा है, जहां पर वो फॉर्म में नजर आए। 

इसे भी पढ़ें: INDvSA: हार्दिक पांड्या ने आखिरी गेंद पर फिनिशर दिनेश कार्तिक को नहीं दी स्ट्राइक, सोशल मीडिया पर भड़के क्रिकेटप्रेमी 

संजू सैमसन का करियर

संजू सैमसन ने 17 मुकाबलों में 146 के स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए। जिसमें 2 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। इतना ही नहीं संजू सैमसन की बल्लेबाजी का हर कोई दीवाना है। हालांकि भारतीय टीम की तरफ से उन्हें ज्यादा मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिला। संजू सैमसन ने 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। जिसकी 12 पारियों में 121 के स्ट्राइक रेट से 174 रन बनाए हैं। उन्हें ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 19 जुलाई, 2015 को डेब्यू करने का मौका मिला। जबकि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 27 फरवरी, 2022 को आखिरी मुकाबला खेला था।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा