क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वेबसाइट ने कोहली, धोनी के दशक का टेस्ट व वनडे कप्तान चुना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 24, 2019

मेलबर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक समाचार वेबसाइट ने विराट कोहली को दशक की टेस्ट एकादश का कप्तान चुना है जबकि दशक की एकदिवसीय टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी है। इसमें कोई हैरानी नहीं कि कोहली को टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूपों की टीमों में जगह मिली है। यह 31 वर्षीय खिलाड़ी नि:संदेह पिछले दशक का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहा है। वह अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक जड़ चुके हैं और केवल सचिन तेंदुलकर (100) और रिकी पोंटिंग (71) से पीछे हैं। 

इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड को बोल्ट के ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट तक फिट होने की उम्मीद जताई

कोहली ने सभी प्रारूपों में 50 से अधिक के औसत से रन बनाये हैं। उनके नाम पर अभी 21,444 अंतरराष्ट्रीय रन दर्ज हैं तथा वह सर्वकालिक रन स्कोरर की सूची में तेंदुलकर (34,357) और पोंटिंग (27,483) के बाद तीसरे नंबर पर हैं। भारतीय कप्तान ने दुनिया भर के मैदानों पर रन बनाये हैं लेकिन आस्ट्रेलिया उनके लिये खास स्थान रहा है जहां उन्होंने अब तक नौ शतक (टेस्ट मैचों में छह और वनडे में तीन) लगाये हैं। 

कोहली के अलावा टेस्ट एकादश में एलिस्टेयर कुक, डेविड वार्नर, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, एबी डिविलियर्स, बेन स्टोक्स, डेल स्टेन, स्टुअर्ट ब्राड, नाथन लियोन और जेम्स एंडरसन शामिल हैं।यह टीम क्रिकेट.काम.एयू पर दी गयी है। वेबसाइट की वनडे टीम की कमान धोनी को सौंपी गयी है जिनकी अगुवाई में भारत ने 2007 में टी20 और 2011 में वनडे विश्व कप जीता था। 

इसे भी पढ़ें: विशेषज्ञ कोच की देखरेख में काम करेंगे पंत, विकेटकीपिंग में सुधार की जरूरत

विश्व कप 2019 में पांच शतक लगाने वाले रोहित शर्मा को भी हाशिम अमला के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में रखा है। कोहली को तीसरे नंबर का बल्लेबाज रखा गया है। उनके बाद बल्लेबाजी क्रम के अनुसार डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, जोस बटलर, धोनी, राशिद खान, मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट और लेसिथ मलिंगा को टीम में रखा गया है। 

प्रमुख खबरें

National Epilepsy Day 2024: आखिर क्यों पड़ते हैं मिर्गी के दौरे? जानें इसके लक्षण

महिला शिक्षा का विरोध करने वाले मौलाना Sajjad Nomani से मिलीं Swara Bhaskar, नेटिजन्स ने लगा दी क्लास

कैंसर का खतरा होगा कम, बस रोजाना करें ये 5 योग

Maneka Gandhi और अन्य कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार से पशुओं की बलि पर रोक लगाने का आग्रह किया