ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए श्मशानघाट मुहैया कराने के निर्देश, पहचान-पत्र भी जारी की जाएगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 07, 2022

पालघर (महाराष्ट्र)।पालघर जिला प्रशासन ने यहां ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के लिए एक अलग श्मशानघाट मुहैया कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया है, ताकि उन्हें अपने समुदाय के लोगों के अंतिम संस्कार में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। जिलाधिकारी डॉ. मणिक गुरसाल ने पिछले सप्ताह जारी आदेश में कहा कि ट्रांसजेंडर लोगों को समाज के अन्य लोगों से अलग नहीं किया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा ने दी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि, सम्मान में कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित

उन्होंने आश्वासन दिया कि उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत सभी लाभ दिए जाएंगे और इसके लिए उन्हें पहचान-पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। उपमंडलीय अधिकारी असीमा मित्तल ने कहा कि उन्होंने हाल में जिले के दहानू तालुका में 30 ट्रांसजेंडर लोगों को पहचान पत्र वितरित किए। मित्तल ने कहा कि जिले में 100 से अधिक ट्रांसजेंडर हैं और उन सभी को जल्द ही पहचान पत्र दिए जाएंगे।

प्रमुख खबरें

हरियाणा, पंजाब के कई इलाकों में दिवाली की रात एक्यूआई ‘खराब’ और ‘बहुत खराब’ दर्ज

श्रीनगर के लाल चौक पर भव्य तरीके से मनाई गई दिवाली

मंगलुरु में पुलिस ने आठ किलो गांजा बरामद किया, दो गिरफ्तार

प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा विधायक देवेंद्र राणा के निधन पर शोक व्यक्त किया