भाजपा द्वारा काशी में सामाजिक समरसता का भाव उत्पन्न करने हेतु, खिचड़ी सहभोज का आयोजन

By आरती पांडे | Jan 15, 2022

वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से ढीक पहले भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने पार्टी बदल ली है, और बीजेपी से इस्तीफ़ा दे चुके है। इन पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं पर, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने, शिवपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में, जमकर तंज कसे और निशाना साधा।

इसे भी पढ़ें: वाराणसी में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता घर से देंगे वोट, बीएलओ द्वारा किया जा रहा निरीक्षण

उन्होंने कहा कि, जनाधार घट जाने के वजह से ही, कुछ नेता भाजपा छोड़ रहे हैं। इस मुद्दे पर पार्टी रणनीति बना चुकी थी, जिसकी भनक इन अवसरवादी नेताओं को लग गई थी, इस कारण इन्होंने पार्टी से इस्तीफा देने में ही भलाई समझी। मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि, पीएम मोदी और सीएम योगी की सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए, जो भी विकास के काम किए है, उससे लोगों का विश्वास भाजपा के प्रति बढ़ा है।


अनिल राजभर ने पार्टी छोड़ने वाले नेताओं के क्षेत्रों में, भाजपा के अधिक मतों से जीत दर्ज करने का विश्वास जताया। उन्होंने कहा की, मोदी जी और योगी जी की डबल इंजन भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है, और आगामी चुनाव में भाजपा 300 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर, उत्तर प्रदेश में फिर से सरकार बनाएगी।


उन्होंने कहा की, वर्ग विशेष का बहाना करार देते हुए पार्टी छोड़ने को, पहले ही पार्टी छोड़ देनी चाहिए थी। उन्होंने इस बात को औचित्यहीन बताते हुए कहा कि, पार्टी छोड़ने वाले नेताओं के क्षेत्र में लगातार अनुपस्थिति के कारण, जनता में उनके प्रति नाराजगी भी थी, और उनके पार्टी छोड़ने देने से बीजेपी पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा।  

इसे भी पढ़ें: हर घर तक मतदाता पर्ची पहुंचाने के लिए 9 से 13 जनवरी तक चलेगा अभियान, कमिश्नर कार्यालय में आई पर्ची

 सामाजिक समरसता का संदेश देने के लिए भाजपा काशी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की ओर से, शुक्रवार को जिले के 5322 शक्ति केंद्रों पर, खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया। इस आयोजन में भाजपा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सहित पिछड़े वर्ग के लोगों ने भी भाग लिया। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों से प्रेरणा लेकर, और उनके सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, भाजपा  काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि, बीजेपी की ओर से लाभार्थी संपर्क अभियान का आयोजन किया जा रहा है।


इस खिचड़ी सहभोज के आयोजन में, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ नीलकंठ तिवारी, दुर्गा अग्रहरि मीरा, सारिका, अमित, दीपक, महावीर, सुनील कृष्ण, अमित, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, सिद्धनाथ शर्मा, नवरतन राठी, श्रीप्रकाश शुक्ला, संतोष सोलापुरकर भी शामिल हुए।

वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण बिहारी राय ने आयोजन को संबोधित करते हुए कहा की, सामाजिक विषमता समाज के लिए अभिशाप है। और सामाजिक समरसता का भाव उत्पन्न करने हेतु ही, ऊंचनीच व जाति के भेद को समाप्त कर, हम सब एक साथ बैठकर सहभोज कर रहे है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video