येचुरी ने भाजपा के घोषणापत्र को ‘जुमलों का एक और पिटारा’ करार दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2019

नयी दिल्ली। माकपा ने भाजपा के घोषणापत्र को ‘जुमलों का एक और पिटारा’ बताते हुये कहा है कि भाजपा ने धर्म के नाम पर मतों का ध्रुवीकरण करने के लिये अपने घोषणापत्र में राम मंदिर का जिक्र किया है। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने सोमवार को भाजपा के घोषणापत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा, ‘‘यह जुमलों का एक और पिटारा है। 2014 में भी ऐसे ही जुमलेबाजी की गयी थी। अब लोगों को इनकी असलियत का पता चल गया है।’’

इसे भी पढ़ें: सीताराम येचुरी ने PM मोदी को दुर्योधन और शाह को दुशासन करार दिया

भाजपा के घोषणापत्र में एक बार फिर राम मंदिर मुद्दे को शामिल किये जाने के सवाल पर येचुरी ने कहा, ‘‘भगवा पार्टी (भाजपा) पिछले 30 साल से इस मुद्दे को उठा रही है, इसका मकसद धार्मिक आधार पर मतों का ध्रुवीकरण करना है।’’ उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिये ‘‘संकल्पित भारत, सशक्त भारत’’ शीर्षक वाले घोषणापत्र को जारी किया। येचुरी ने कहा कि भाजपा पिछले 30 साल से राम मंदिर सहित हर ‘‘जुमला वादे’’ को घोषणापत्र में शामिल कर रही है। लेकिन इस बार भाजपा ने इन वादों को दोहरा कर गलती कर दी है क्योंकि जनता इसकी हकीकत को समझ चुकी है।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा