येचुरी ने भाजपा के घोषणापत्र को ‘जुमलों का एक और पिटारा’ करार दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2019

नयी दिल्ली। माकपा ने भाजपा के घोषणापत्र को ‘जुमलों का एक और पिटारा’ बताते हुये कहा है कि भाजपा ने धर्म के नाम पर मतों का ध्रुवीकरण करने के लिये अपने घोषणापत्र में राम मंदिर का जिक्र किया है। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने सोमवार को भाजपा के घोषणापत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा, ‘‘यह जुमलों का एक और पिटारा है। 2014 में भी ऐसे ही जुमलेबाजी की गयी थी। अब लोगों को इनकी असलियत का पता चल गया है।’’

इसे भी पढ़ें: सीताराम येचुरी ने PM मोदी को दुर्योधन और शाह को दुशासन करार दिया

भाजपा के घोषणापत्र में एक बार फिर राम मंदिर मुद्दे को शामिल किये जाने के सवाल पर येचुरी ने कहा, ‘‘भगवा पार्टी (भाजपा) पिछले 30 साल से इस मुद्दे को उठा रही है, इसका मकसद धार्मिक आधार पर मतों का ध्रुवीकरण करना है।’’ उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिये ‘‘संकल्पित भारत, सशक्त भारत’’ शीर्षक वाले घोषणापत्र को जारी किया। येचुरी ने कहा कि भाजपा पिछले 30 साल से राम मंदिर सहित हर ‘‘जुमला वादे’’ को घोषणापत्र में शामिल कर रही है। लेकिन इस बार भाजपा ने इन वादों को दोहरा कर गलती कर दी है क्योंकि जनता इसकी हकीकत को समझ चुकी है।

प्रमुख खबरें

NCL ने मध्य प्रदेश में कोयला खनन के लिए बस्ती को स्थानांतरित करने की योजना बनाई

चीन की अपारदर्शी व्यापार प्रथाओं के कारण भारत को RCEP से बहुत कम लाभ: जीटीआरआई

Kailash Gahlot Quits AAP । आम आदमी पार्टी की दिशा और दशा पर कैलाश गहलोत ने उठाए सवाल

Margashirsha Amavasya 2024: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या? इस दिन शिवलिंग पर जरुर अर्पित करें ये चीजें, घर में बनीं रहती है सुख-शांति