माकपा ने कांग्रेस-नीत यूडीएफ और भाजपा पर साधा निशाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 15, 2017

तिरूवनंतपुरम। केरल में सत्तारूढ़ माकपा ने विपक्षी कांग्रेस-नीत यूडीएफ और भाजपा पर निशाना साधते हुए उन पर मलप्पुरम लोकसभा उपचुनाव से पहले पांच अप्रैल को प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को लेकर मिलकर राज्य सरकार पर निशाना साधने का आरोप लगाया। माकपा के राज्य सचिव कोदियेरी बालाकृष्णन ने पार्टी मुखपत्र ‘देशाभिमानी’ में प्रकाशित एक आलेख में कांग्रेस और भाजपा को ‘जुड़वा’ करार दिया जो दिवंगत इंजीनियरिंग छात्र जिष्णु प्रणय के रिश्तेदारों के आंदोलन के दौरान पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ सरकार पर हमला बोलने के लिए एकसाथ आ गये।

 

बालाकृष्णन ने कहा कि 12 अप्रैल के मलप्पुरम उपचुनाव में भाजपा का लक्ष्य न सिर्फ यूडीएफ की मदद करना था बल्कि यह एक ‘दीर्घकालिक लक्ष्य’ का हिस्सा था।माकपा नेता ने लिखा है कि अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाया गया 18 वर्षीय छात्र प्रणय स्व-वित्तपोषित कॉलेज के प्रबंधन के ‘गलत कार्यों’ का शिकार बना। उन्होंने कहा मृतक एक किशोर था, जिसकी कम्युनिज्म में बहुत अधिक रुचि थी।

प्रमुख खबरें

दोहरे चाल, चरित्र व चेहरा का भी पर्दाफाश...मायावती ने कांग्रेस पर लगाया अंबेडकर का अपमान करने का आरोप

Recap 2024| इस साल इन भारतीय क्रिकेटरों ने दिया है सबसे अधिक टैक्स

Delhi Election: फिटनेस इन्फ्लुएंसर रोहित दलाल के साथ 80 बॉडी बिल्डर AAP में हुए शामिल, अरविंद केजरीवाल रहे मौजूद

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट