By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2022
दुबई| सुपर 30 शिक्षण संस्थान के संस्थापक आनंद कुमार ने रविवार को कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव आए हैं और दुनिया भर के लाखों छात्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए ऑनलाइन शिक्षा को अब भी एक लंबा रास्ता तय करना है।
बहरीन के इंडियन स्कूल में, महामारी के बाद की दुनिया में शिक्षा के भविष्य विषय पर आयोजित सलाम बहरीन कार्यक्रम में कुमार ने कहा कि दुनिया भर में खासकर पढ़ाई करने वाले युवाओं पर कोविड-19 महामारी का प्रभाव विनाशकारी पड़ा है। उन्होंने कहा, “हम नहीं जानते कि यह महामारी कब खत्म होगी और इस तरह की एक और महामारी कब आ जाएगी।
इसलिए, हमें तैयार रहना होगा, क्योंकि छात्रों को इतनी लंबी अवधि तक शिक्षा से दूर नहीं रखा जा सकता।” कोविड -19 का प्रभाव अब पढ़ाई में भारी अंतराल के माध्यम से प्रकट हो रहा है।