By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 01, 2020
नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के कारण 77 और लोगों के जान गंवाने के साथ ही शुक्रवार को इससे मरने वाले लोगों की संख्या 1,152 हो गई और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,565 हो गई। ये मौतें बृहस्पतिवार शाम से शुक्रवार शाम के बीच हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय 25,148 कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि 9,064 लोग स्वस्थ हो गए और एक मरीज देश छोड़कर चला गया। कुल 35,365 संक्रमितों में 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि इस तरह देश में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 25.63 प्रतिशत है। बृहस्पतिवार शाम से लेकर अब तक महाराष्ट्र में 27, गुजरात में 17, पश्चिम बंगाल में 11, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सात-सात और दिल्ली में तीन, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में दो-दो और कर्नाटक में एक व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुई है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में केजरीवाल के विधायक कोरोना पॉजिटिव, भाई भी चपेट में आया
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 795, जम्मू कश्मीर में 614, कर्नाटक में 576, केरल में 497, बिहार में 426 और पंजाब में 357 मामले सामने आए हैं। हरियाणा में इस जानलेवा वायरस के 313 मामले सामने आए हैं जबकि ओडिशा में 143, झारखंड में 111 और उत्तराखंड में 57 मामले हैं। चंडीगढ़ में 56मामले, असम में 42जबकि हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अब तक 40-40 मामले सामने आए हैं। अंडमान और निकोबार द्वीप पर 33 लोग संक्रमित पाए गए जबकि लद्दाख में 22 लोग संक्रमित पाए गए हैं। मेघालय में कोरोना वायरस के 12 मामले सामने आए, पुडुचेरी में आठ जबकि गोवा में सात मामले सामने आए। मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो मामले सामने आए जबकि मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘हमारे आंकड़े भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधन परिषद (आईसीएमआर) के सामंजस्य से जारी किए जा रहे हैं।’’ मंत्रालय ने बताया कि 393 संक्रमितों के मामले राज्यों को उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए भेजा गया है।